उदयपुर 13 फरवरी। उदयपुर शहर विधायक ताराचन्द जैन ने मंगलवार को पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित त्रिदिवसीय आवासीय पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पशुपालन स्वरोजगार एवं पशुपालकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने का सबसे उपयुक्त माध्यम है। केन्द्र एवं राज्य सरकार पशुधन के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जैन ने विभागीय अधिकारियों को पशुपालकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश दिए और कहा कि पशु सेवा के लिए संसाधनो एवं बजट की कमी नहीं आने दी जायेगी। इस अवसर पर पशुपालक केलेण्डर का विमोचन किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ. शक्ति सिह, उपनिदेशक डॉ. लक्ष्मी नारायण, डॉ. शरद अरोड़ा, डॉ. ओम प्रकाश साहू उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। संचालन डॉ. सुरेश शर्मा ने किया एवं आभार डॉ. पदमा मील ने जताया।