कम्युनिटी पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने थाने में देखी व्यवस्थाएं: हिरण मगरी थाने में ली सीएलजी, पुलिस मित्र और ग्राम रक्षकों की बैठक
उदयपुर. कम्युनिटी पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने मंगलवार को शहर के हिरण मगरी थाने में निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के महिला सुरक्षा एवं सलाहकार केन्द्र की स्थिति देखी। इस केन्द्र का अलग से चैम्बर स्थापित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद उन्होंने थाने में सीएलजी, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र और महिला सखी की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच के गैप को कम करना है और समाज में पुलिस की बेहतर छवि स्थापित करना है।
अधीक्षक चौधरी इस मौके पर सीएलजी, ग्राम रक्षक और पुलिस मित्र सदस्यों से रूबरू हुए। उन्होंने सदस्यों से पुलिस के साथ काम करने में आने वाली समस्याओं के बारे में फीडबैक लिया। अधीक्षक चौधरी ने बताया कि कम्युनिटी पुलिसिंग की वास्तविकता जानने के लिए प्रदेशभर में वे विजिट कर रहे हैं। इसमें ये देख रहे हैं कि थाने अपने मापदंडों पर खरे उतर रहे हैं या नहीं।
थाने मं बने स्वागत कक्ष और महिला सलाहकार केन्द्र में लोगों को सुनवाई हो रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में पुलिस मित्र, सीएलजी आदि के रूप में करीब ढाई लाख लोग जुड़े हैं। इनके टीए-डीए को लेकर भी चर्चा चल रही है जिसे लेकर राज्य सरकार स्तर पर निर्णय लिया जाएगा।