अवैध शराब की तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तारः मामले में दो बदमाश पहले पकड़े गए, प्याज के कट्टों में छुपाकर कर रहे थे तस्करी
उदयपुर. हरियाणा निर्मित अवैध शराब की तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर एक साल से भी ज्यादा समय से फरार था। मामले में एक आरोपी और नाबालिग को पहले ही पकड़ लिया गया था।
उदयपुर की टीड़ी थाना प्रभारी फैलीराम ने बताया कि आरोपी सीकर जिले के प्रतापपुरा निवासी सुरेन्द्र कुमार (32) पुत्र पोखरमल जाट को गिरफ्तार किया गया है।
टीडी पुलिस ने 4 नवंबर 2022 को तत्कालीन थाना प्रभारी ने मय जाप्ता पिकअप में भरे प्याज के कट्टों के नीचे भरे हरियाणा निर्मित शराब के कुल 99 कार्टन विभिन्न ब्रांड के जब्त किए थे। तब पुलिस ने आरोपी अशोक पुत्र रामकरण मेघवाल निवासी बगासरा और एक बालक को डिटेन किया था। पूछताछ में अवैध शराब सुरेन्द्र की ओर से उपलब्ध कराना बताया गया था। अब आरोपी को पकड़ा गया।