पायलट बोले- लोकसभा चुनाव में नए लोगों को मौका मिले:
टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा– मेरी व्यक्तिगत राय है कि चुनाव में नौजवानों पर दांव खेलना चाहिए, सफलता जरूर मिलेगी। इसका एक बड़ा उदाहरण इस विधानसभा चुनाव में सबके सामने है। जहां पर बड़ी संख्या में नए चेहरे विधानसभा में पहुंचे हैं। मैं राजस्थान के कार्यकर्ताओं के बीच हूं और रहूंगा।
पायलट शुक्रवार रात को उदयपुर आए थे। शनिवार को एमबी कॉलेज ग्राउंड में गजेंद्र सिंह शक्तावत प्रवेश द्वार का उद्घाटन करने के कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान लोकसभा चुनाव में टिकट के सवाल पर पायलट बोले- टिकट वितरण दिल्ली में सीईसी तय करती है लेकिन मेरी राय है, नए लोगों को मौका देना चाहिए। अगर ऐसा करेंगे तो ऊर्जा का संचार होगा।
चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे नए चेहरे
पायलट ने कहा– मैं यह बात एक जिले, एक प्रदेश या एक व्यक्ति को लेकर नहीं कर रहे है। जब-जब नौजवानों पर हमने दांव खेला है, हमें सफलता मिली है। जनता ने नौजवानों को पसंद किया हैं। उन्होंने कहा कि, अपनी बात पार्टी फोरम पर भी रखी है। नौजवान होने के साथ-साथ वह जिताऊ प्रत्याशी भी हों। विधानसभा चुनाव में हमने नए चेहरे उतारे और वे जीतकर विधानसभा गए हैं।
राम मंदिर पर राजनीति न करें
राम मंदिर के सवाल पर पायलट ने कहा- राम मंदिर को राजनीति के नजरिए से नहीं देखना चाहिए। रामलला तो कण-कण में बसे हैं। उनके बिना सृष्टि अधूरी है। जिसका जब मन करें तब जाएगा, ये उनके मन की बात और भाव है, इसमें क्या राजनीति करनी है।
पायलट बोले– मैं कार्यकर्ताओं का था, हूं और रहूंगा
छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने पर पायलट ने कहा कि ‘मैं थासूं दूर कोनी’ (मैं आपसे दूर नहीं हूं)। मैं हर समय राजस्थान के प्रदेश के कार्यकर्ताओं के बीच था, हूं और रहूंगा। पार्टी की ओर से जिम्मेदारी दी जाती है, उसे निभाना होगा। कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए मैं हमेशा आगे रहा हूं। मेरी सोच है कि हर कार्यकर्ताओं को पद नहीं दे सकते हैं, लेकिन उनकी मेहनत को सम्मान दिया जाए। मैंने कार्यकर्ताओं की पूरी वकालत की है। आज भी करता हूं। उनके दम पर ही सरकार बनती है।