लेकसिटी में हाफ मैराथन 25 फरवरी को :
लेकसिटी में हाफ मैराथन 25 फरवरी को:देशभर से 1000 धावक होंगे शामिल, 21, 10, 5 और 3 किलोमीटर वर्ग की होगी दौड़
उदयपुर. फिट है तो हिट है ग्रुप की ओर से आगामी 25 फरवरी को उदयपुर में हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों ने इसमें उदयपुर शहर सहित देशभर से 1000 धावकों के भाग लेने का दावा किया है।
समूह संस्थापक नितिन त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी वर्ग की दौड़ होगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टाउनस्क्रिप्ट वेबसाइट पर आवेदन किए जा सकते है।
त्रिपाठी ने बताया कि संस्था ने नवंबर में ऋषिकेश में हाफ मैराथन का आयोजन किया। स्थानीय आयोजक राधा गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता प्रातः पांच बजे शुरू होगी। फ़तहसागर झील और इससे जुड़े रास्तों पर प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
समूह के सह संस्थापक कुलदीप वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य दौड़ के माध्यम से जनता में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है। संस्था में बीस हज़ार से अधिक सदस्य जुड़ चुके हैं। दौड़, योग, ध्यान, कुश्ती, अखाड़ों, खेलकूद आदि के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता फैलाई जा रही है।
इस अवसर पर भारतीय टेनिस टीम के उप कप्तान एवं उदयपुर के ब्रांड एंबेसडर कुलदीप सिंह राव, मुक्ता व्यास, दीपक आचार्य समेत विभिन्न संस्थाओं के स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद थे।