उदयपुर, 16 जनवरी। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित राजस्थान सरकार के आई स्टार्ट नेस्ट इनक्यूबेटर सेंटर में राष्ट्रीय स्टार्टअप डे मनाया गया। आईस्टार्ट के नोडल अधिकारी एसीपी मनोज बिश्नोई, ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि डीआईसीसी के जॉइंट कमिश्नर शैलेन्द्र शर्मा ने विभागीय योजनाओ की जानकारी देते हुए स्टार्टअपस को रोजमर्रा की समस्याओ का निराकरण ढूंढ़ते हुए नए नए विचारो का सृजन करने के लिए प्रोत्साहित किया। एलडीएम राजेश कुमार जैन ने बैंक से जुडी योजनाओं के साथ स्टार्टअप्स के विस्तार के लिए बैक की ओर से दी जाने वाली ऋण सुविधा के बारे में बताया। डीआईसीसी के डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री एंड कॉमर्स ऑफिसर चोखाराम ने भी विचार रखे। आई-स्टार्ट मेंटर संदीप शर्मा ने आईस्टार्ट परियोजना की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में स्टार्टअप से जुड़ी अन्य समस्याओं के समाधान एवं सफल रणनीति तैयार करने के लिए पैनल डिस्कशन का आयोजन भी हुआ। इसमें वक्ता राहुल जीनगर, सौरभ व्यास, डिक्कन पटेल, सौरभ वैष्णव बेहतर प्रबंधन और नवाचारों के बारे में बताया।