उदयपुर, 15 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वर्ष भर चलने वाले जन जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में अभियान की शुरूआत इस साल क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ इसकी शुरूआत हो चुकी है।
प्रादेषिक परिवहन अधिकारी पी एल बामनिया ने बताया कि अभियान के तहत इस प्रतियोगिता में कुल छः टीमों ने हिस्सा लिया। सड़क सुरक्षा की थीम पर प्रत्येक टीम को इससे सम्बंधित ही नाम यथ रोड़ सेफ्टी कल्ब, सीट बेल्ट क्लब, रेड लाईट क्लब, येलो लाईट क्लब, ग्रीन लाईट क्लब एवं हेलमेट विंग क्लब का नाम दिया गया। क्रिकेट मैच में प्रत्येक खिलाड़ी ने सफेद कलर की केप एवं टी शर्ट धारण किए हुए थे जिस पर सड़क सुरक्षा से संबंधित लॉगो एवं नारे लिखे हुए थे।
सीटीएई ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता का आरम्भ रोड़ सेफ्टी क्लब एवं रेड लाईट क्लब के बीच पहला मुकाबला हुआ जिसका विधिवत् शुभारम्भ रोड सेफ्टी क्लब के कप्तान आर टी ओ पी एल बामनिया ने पहले बेटिंग करते हुए किया। पहले चरण में छः टीमों के बीच सुपर नॉक आउट मुकाबले हुए। तत्पश्चात् सेमी फाइनल में येलो लाइट क्लब का रेड लाइट क्लब एवं हेलमेट विंग क्लब का मुकाबला सीट बेल्ट क्लब के विरूद्ध हुआ। मुकाबले का फाईनल मैच येलो लाइट क्लब एवं सीट बेल्ट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें सीट बेल्ट क्लब ने मैच जीत कर प्रतियोगिता में विनर का खिताब हासिल किया।
प्रतियोगिता के पश्चात विनर्स एवं खिलाड़ियो को ट्राफी से सम्मानित करते हुए श्री बामनिया ने अपील की कि बढ़ती सड़क दुर्घटनायें हमारे लिए बहुत चिंता का विषय एवं चुनौती है। सड़कों पर यातायात के बढ़ते दबाव एवं वाहन चलाने में हमारी छोटी छोटी लापरवाही वाहन चलाने वालो, सड़कों पर चलने वालों एवं परिवार तथा समाज के लिए जानलेवा होकर गम्भीर चिंता का विषय बनता चला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों की पालना हमें अपने प्रतिदिन के व्यवहार में अपनानी होगी तभी सड़क पर सुरक्षित रह कर सुरक्षित घर, दुकान एवं दफ्तर तक पहुंच सकेंगे। नियंत्रित गति के साथ ही सीट बेल्ट लगाकर, हेलमेट पहन कर, यातायात के संकेतों का अनुपालन करके ही हम स्वयं को, परिवार को एवं समाज को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यातायात के नियमों का न सिर्फ हम करें बल्कि हम अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य, दोस्त एवं रिष्तेदार को भी इसकी पालना करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता के कार्यक्रमों के तहत स्कूलों, महा विद्यालयों में भी कार्यशालाएं, विषय विशेषज्ञों की वार्तायें, प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन प्रतियोगिताओं आदि का भी वृहद् स्तर पर आयोजन किये जायेंगे।
इस अवसर पर परिवहन विभाग उदयपुर के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी, ट्रक ऑपरेटर्स युनियन के पदाधिकारी, वाहन डीलर्स के प्रतिनिधि एवं अन्य हितधारक विभाग तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
डीपीएस में विद्यार्थियों को किया जागरूक
सड़क परिवहन एवं राजमा्रर्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को डीपीएस स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पी.एल.बामनिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने व यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। आधार फाउण्डेशन के नारायण चौधरी व डीपीएस के प्रिंसीपल राजेश कुमार ने भी विद्यार्थियों को उनके दायित्व बताए। अंत में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।