माउंट आबू । स्वामी विवेकानंद सन 1893 में शिकागों में आयोजित धर्म संसद से पूर्व में माउंट आबू की चम्पा गुफा में तीन माह तक प्रवास कर गए थे । उसी स्थान अर्थात नक्की झील के स्वामी विवेकानंद उद्यान में स्थापित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है । मूर्ति में साफ नजर आ रहा है स्वामी विवेकानंद जी की नाक को तोड़ा गया है, नाक के भाग में कालापन भी स्पष्टतया नजर आ रहा है । तो दाएं हाथ का अंगूठा व अंगुली को भी तोड़ा गया है । अब यह हालात तब हैं, जब 12 जनवरी को ही पूरा देश स्वामी विवेकानंद जयन्ती मनाएगा और माउंट आबू के इसी उद्यान में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति से नाक व उनके दाएं हाथ के अंगुली व अंगूठे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है ।
यह किसने किया कब किया कैसे किया इसकी तो कोई जानकारी हो नहीं पाई लेकिन सुबह के समय इस स्थान पर आने पर यह स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के साथ हुई भी दुर्दशा वह बदत्तर हालात को देखकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। अभी 12 जनवरी को ही स्वामी विवेकानंद की जयंती भी देश भर में मनाई जाएगी । ऐसे में हमारे इन महापुरुषों की मूर्तियों की सार संभाल सुरक्षा सहित आमजन मानस की, हमारे मान सम्मान की भावनाओं की कद्र प्रशासन व स्थानीय नगर पालिका को कितनी है, यह तस्वीरों से साफ साफ परिलक्षित हो रहा है । नगर पालिका आयुक्त से जब इस बारे में जानकारी चाही गई तो मात्र वे इतना ही कह पाए कि वे इसको अभी ठीक करवाते है। उनका का कहना था कि उन्हें भी नहीं पता यह किसने और कब किया । वे इसे जल्द ही ठीक करवाएंगे0।
गंभीर व दुखद,इस घटना का एक पहलू यह भी है कि प्रतिवर्ष यहां पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी को मनाई जाती है । पिछले वर्ष 12 जनवरी 2023 को भी सांसद जालौर सिरोही देवजी एम पटेल ने इस स्थान की सार संभाल व सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए थे । वह स्वयं के खर्चे पर मूर्ति को भगवा पेंट भी करवाया था । लेकिन मात्र एक दिन निकल जाने के बाद इस स्थान की सुध लेने वाला कोई नहीं रहता……….. तभी जाकर के ऐसे हालात और सामाजिक तत्वों के द्वारा यहां पर स्थापित मूर्ति के खंडित होने की घटनाएं हमारे सामने आती है ।
इसी घटनाक्रम के संदर्भ में जब नवनियुक्त उपखंड अधिकारी व उपखण्ड मजिस्ट्रेट गौरव सालूखे से बात की गई तो उनका कहना था कि अभी आज ही उन्होंने अपने पदभार को ग्रहण किया है तो उनके संज्ञान में यह बात को लाया गया है उसका वीडियो भी उन्होंने देखा है व तुरंत ही उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों इसका निर्देश प्रदान करते हुए इसको जल्द से जल्द ठीक करवाने की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देशित किया है ताकि 12 जनवरी का कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित हो पाएं ।
अधिकारी कहीन –
हाल ही में मैंने पदभार ग्रहण किया है। मैंने उद्यान में स्वामी विवेकानंद की खंडित हुई मूर्ति के वीडियो को भी देखा है । जल्द ही इसे ठीक करवाने के लिए नगर पालिका अधिकारियों को कहा गया है । इस घटना की जांच भी करवाएंगे कि यह घटना कैसे हुई और उन पर कार्रवाई भी करेंगे ।
—– गौरव सालूखे एसडीएम माउंट आबू ।