तकनीकि कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/आंशिक रद्द रहेगी
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर साबरमती यार्ड में तकनीकि कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा
उदयपुर .श्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर साबरमती यार्ड में तकनीकि कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी :-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 02.01.24 से 09.01.24 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया- साबरमती जं.-अहमदाबाद होकर संचालित होगी। मार्ग में यह रेलसेवा साबरमती स्टेशन पर नहीं जायेगी।
2. गाडी संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेष-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 02.01.24 से 09.01.24 तक योगनगरी ऋषिकेष से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया- साबरमती जं.-अहमदाबाद होकर संचालित होगी। मार्ग में यह रेलसेवा साबरमती स्टेशन पर नहीं जायेगी।
3. गाडी संख्या 16533, जोधपुर-बैगलुरू रेलसेवा दिनांक 03.01.24 व 10.01.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया- साबरमती जं.-अहमदाबाद होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 16507, जोधपुर-बैगलुरू रेलसेवा दिनांक 04.01.24 व 06.01.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया- साबरमती जं.-अहमदाबाद होकर संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 16209, अजमेर-मैसूरू रेलसेवा दिनांक 05.01.24 व 07.01.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया- साबरमती जं.-अहमदाबाद होकर संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 16531, अजमेर-बैगलुरू रेलसेवा दिनांक 08.01.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया- साबरमती जं.-अहमदाबाद होकर संचालित होगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 02.01.24 से 09.01.24 तक दौलतपुर चौक से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खोडियार तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खोडियार-अहमदाबाद स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 09.01.24 से 13.01.24 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह आबूरोड स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा आबूरोड-साबरमती स्टेषनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 10.01.24 से 14.01.24 तक साबरमती के स्थान पर आबूरोड स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा साबरमती-आबूरोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।