उदयपुर, 03 जनवरी। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में एडीजे कुलदीप शर्मा ने सखी वन स्टॉप सेंटर, सेवा परमों धर्म द्वारा संचालित बालगृह, राजकीय किशोर गृह, राजकीय संप्रेक्षण गृह व रेती स्टैंड स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय वृद्धाश्रम व हिरण मगरी पुलिस थाने में संचालित महिला परामर्श केन्द्र की विजिट भी की। एडीजे शर्मा ने प्राधिकरण उदयपुर में इंटर्नशिप कर रहे विधि छात्र छात्राओं को प्राधिकरण की गतिविधियों से अवगत कराया।
शर्मा ने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर में स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर व पूर्व में आवासित रही महिलाओं के फीडबैक रजिस्टर की जांच की गई। राजकीय किशोर गृह व राजकीय संप्रेषण गृह में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। राजकीय संप्रेषण गृह में विधि से संघर्षरत बालकों को निःशुल्क विधिक सहायता के तहत प्रदान किए जाने वाले अधिवक्ताओं के बारे में जानकारी ली। तारा संस्थान द्वारा संचालित राजकीय वृद्धाश्रम बलीचा में वृद्धजन के अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। हिरण मगरी पुलिस थाने में संचालित महिला परामर्श केन्द्र की विजिट के दौरान महिला परामर्श केन्द्र में आने वाली महिलाओं के बारे में संधारित रजिस्टर की जानकारी ली। बाल कल्याण समिति उदयपुर की विजिट के दौरान बाल श्रम हेतु जाने वाले बच्चों को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई। रेती स्टैंड क्षेत्र में संचालित रैन बसेरे का भी अवलोकन किया।
वहीं दूसरी ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर में इंटर्नशिप कर रहे विधि छात्र छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोको अभियान, रैन बसेरा अभियान के बारे में बड़गांव व चित्रकूट नगर क्षेत्र में आमजन को जागरूक किया गया।