उदयपुर, 3 जनवरी। जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ मावली ब्लॉक के बड़गांव ग्राम पंचायत पहुंचा जहां अतिथिगणों द्वारा रथ का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अतिथि कृष्ण गोपाल पालीवाल, रोशन लाल सुथार, कैलाश गाडरी, सरपंच श्रीमती धापू बाई गाडरी, भोमसिंह चुण्डावत, भंवरसिंह चुण्डावत, हीरालाल जाट, उंकार जाट, डालचन्द जाट, प्रकाश भण्डारी, मांगीलाल गाडरी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर में एसडीएम श्रीकान्त व्यास, बीडीओ शैलेन्द्र पी. खींची, नायब तहसीलदार सम्पत सिंह भाटी व अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में उपस्थित सभी लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई गई और विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर इनका लाभ उठाने का आह्वान किया। विकास अधिकारी खींची ने मेरी माटी, मेरा देश के तहत स्व-रचित कविता सुनाई। शिविर के दौरान उपस्थित ग्रामीणो को विभिन्न योजनाओं से जुड़े बुकलेट, कलेण्डर व पेम्पलेट वितरित किये गये। 6 किसानों को कृषि ऋण के चैक बाटे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीपी. शुगर, व हीमोग्लोबिन की जांच कर दवाइयां दी गई। स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।