शिल्पग्राम उत्सव ’एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का सुंदर उदाहरण – राज्यपाल राज्यपाल ने दीप प्रज्वलन कर व नगाड़ा बजाकर उत्सव का किया उद्घाटन

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदयपुर, 21 दिसंबर। शिल्पग्राम कलाओं का आंगन है। यहां देशभर से आए कलाकारों का सुंदर समन्वय है। यह भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता का श्रेष्ठ उदाहरण है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के दस दिवसीय शिल्पग्राम उत्सव के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में यह विचार व्यक्त किए। मिश्र, महापौर जी एस टांक और केंद्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर और नगाड़ा बजाकर परंपरागत रूप से उत्सव का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में मिश्र ने कहा कि शिल्पग्राम में जाति, वर्ग, क्षेत्र, भाषा आदि की भिन्नता का भेद पूरी तरह मिट जाता है और एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देता है। यहां प्राचीन लोक कलाओं और संस्कृति को संजोने का सराहनीय कार्य हो रहा है। संस्कृति जीवन जीने का ढंग है। लोक संस्कृति के आलोक में परंपरा के संरक्षण में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के शिल्पग्राम उत्सव का महत्वपूर्ण योगदान है। मेरा आग्रह है कि केंद्र का मूल सौंदर्य बनाए रखें ताकि लोक संस्कृति संरक्षित रहे।
इससे पूर्व शिल्पग्राम पहुंचने पर केंद्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने राज्यपाल का स्वागत किया। महापौर जी एस टांक, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल और एसपी भुवन भूषण इस अवसर पर मौजूद थे। उद्घाटन पश्चात लोक नृत्य, लोक गीत और अन्य कार्यक्रमों का अतिथियों ने लूट उठाया। कार्यक्रम राज्यपाल ने यहां सजे बाजार का का अवलोकन किया और म्यूरल आर्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।

डॉ राजेश व्यास और जयेन्द्र सिंह जडेजा को कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
पद्मश्री कोमल कोठारी स्मृति लाइफटाइम अवार्ड सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक कवि, कला समीक्षक और सुप्रसिद्ध लेखक डॉ राजेश व्यास और गुजरात के लोक नर्तक जयेन्द्र सिंह जडेजा को लोक कला क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए संयुक्त रूप से दिया गया। राज्यपाल ने दोनो को शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र और ढाई-ढाई लाख के चेक देकर सम्मानित किया। डॉ. राजेश व्यास अब तक 25 पुस्तकों, 1400 आलेख का लेखन कर चुके है। माण्ड गायकी और विभिन्न कलाओं पर उत्कृष्ट लेखन कार्य किया है। उन्हें केन्द्रीय अकादमी के सर्वोच्च पुरस्कार, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी सम्मान सहित अन्य कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। लोक नर्तक जयेन्द्र सिंह जडेजा ने देश-विदेश में लोक नृत्य की 700 से अधिक प्रस्तुतियां देकर उल्लेखनीय योगदान दिया है।

गणतंत्र दिवस समारोह 2024 को लेकर बैठक 27 को
उदयपुर, 21 दिसंबर। आगामी गणतंत्र दिवस 2024 के आयोजन के संबंध में आवश्यक तैयारी एवं जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाने हेतु कार्यक्रम के रूपरेखा निर्धारण करने के लिए बैठक बुधवार 27 दिसंबर को शाम 4 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभागार में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिला कलेक्टर पोसवाल ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

संभाग स्तरीय अमृता हाट 5 जनवरी से
उदयपुर, 21 दिसंबर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु संभाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन आगामी 5 जनवरी से 11 जनवरी तक राजकीय फतेह स्कूल सूरजपोल में होगा। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि इसमें महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लगभग 120 स्टॉल लगाई जाएगी जो स्वयं द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय करेगी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा : 12 ग्राम पंचायतों में हुए शिविर जगह-जगह आईईसी वैन का हुआ भव्य स्वागत जन-जन को सुनाया प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
उदयपुर, 21 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर आमजन में अपार उत्साह देखा जा रहा है। यात्रा के तहत मंगलवार को जिले की 12 ग्राम पंचायतों में शिविर हुए। इससे पहले जागरूकता वाहनों के पहुंचने पर परंपरागत रूप से स्वागत किया गया।
जिला नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को बड़गांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत कडिया व भूताला, गिर्वा में लकड़वास व खेखरों की भागल, झाडोल में ढढावली व चंदवास, कोटड़ा में डिंगावरी व कउचा, कुराबड़ में कुराबड व परमदा तथा वल्लभनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करणपुर व गोटिपा में शिविर आयोजित हुए। प्रारंभ में आईईसी वैन के संबंधित ग्राम पंचायत पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने ढोल-धमाके के साथ स्वागत किया। वैन के माध्यम से आमजन को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया। इस दौरान आयोजित शिविरों में विभागीय अधिकारियों ने आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लोगों का पंजीयन किया। श्रीमती राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को जिले में आयोजित 12 कैम्प में 5944 महिलाओं सहित कुल 13671 लोगों ने भाग लिया। शिविर स्थलों पर जनप्रतिनिधियों ने लोगों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया। शिविर स्थल पर आयोजित चिकित्सा जांच शिविरों में कुल 3617 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया गया। 2003 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग एवं 1295 लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई। मेरी कहानी, मेरी जुबानी सेगमेंट के तहत 83 लाभार्थियों ने अपनी बात रखी। धरती कहे पुकार के सेगमेंट के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी कलाकारों व स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। शिविर स्थलों पर हुए प्रश्नोत्तरी स्पर्धाओं में 1714 लोगों ने भागीदारी निभाई।
खिलाड़ियों, कलाकारों, महिलाओं का सम्मान
श्रीमती राठौड़ ने बताया कि शिविर स्थल पर विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। गुरुवार को हुए कैम्पों में कुल 87 महिलाओं, 98 विद्यार्थियों, 29 खिलाड़ियों तथा 50 स्थानीय कलाकारों को सम्मानित किया गया।

कड़िया एवं भूताला शिविरों में पात्रजनों को किया लाभान्वित
उदयपुर, 21 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार को पंचायत समिति बडगांव के ग्राम पंचायत कड़िया एवं भूताला में पहुंची। यात्रा वैन का स्वागत समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने किया। तत््पश्चात राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं में पात्रजनों को लाभान्वित किया।
ग्राम पंचायत कड़िया एवं भूताला में संकल्प यात्रा स्थल पर जिला उप प्रमुख पुष्कर तेली, बड़गांव प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा, जिला परिषद् सदस्य श्रीमती पुष्पा शर्मा, दीपक गमेती, महेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, जितेन्द्र नागदा, दीपक शर्मा, भोपाल सिंह राणा, लक्ष्मण िंसंह झाला, श्रीमती तारा पालीवाल, नारायण सिंह, नागेन्द्र सिंह, खूबीलाल पालीवाल, हेमन्त श्रीमाली आदि उपस्थित रहे। विकास अधिकारी रामजीलाल वर्मा, तहसीलदार पर्वत सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी अनिल श्रीमाली, सुरेशचद्र खटीक, सुनिल चौहान ने ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओ की जानकारी प्राप्त की।

विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ : शहर के पुला व हाथीपोल में कार्यक्रम आयोजित
उदयपुर, 21 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत् गुरुवार को शहर के पुला और हाथीपोल में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
पुला में आयोजित शिविर में 771 व हाथीपोल में 496 ने लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। पुला में 115 व हाथीपोल पर 280 आयुष्मान भारत कार्ड बनवाए। पुला में 11 महिलाओं व हाथीपोल पर 24 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत् गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। पुला में जहाँ 53 लोगों ने आधार कार्ड अपडेशन कराया वहीं हाथीपोल पर यह संख्या 63 रही। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत पुला में 151 और हाथीपोल पर 131 लोगों ने लाभ उठाया। इन शिविरों में आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार कार्ड अपडेशन, अटल पेंशन योजना योजना, प्रधानमंत्री  सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,, मुद्रा लोन आदि की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर शिविर में आए अतिथियों ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलाई।

केन्द्रीय कारागृह, महिला जेल व प्रताप नगर रैन बसेरे का किया निरीक्षण
उदयपुर, 21 दिसंबर। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने केंद्रीय कारागृह व महिला जेल का साप्ताहिक जेल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों को निः शुल्क विधिक सहायता, सजायाब बंदीजन की अपील व पेरोल, चिकित्सा, भोजन, नाश्तें, मुलाकात इत्यादि की जानकारी ली। शर्मा ने तारा संस्थान द्वारा सेक्टर 14  में संचालित वृद्धाश्रम की भी विजिट की और वृद्धजन को उनके अधिकारो से अवगत कराया। एडीजे शर्मा ने प्रताप नगर स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 7
Users Today : 4
Users Yesterday : 35