Animal Day 2 Bo Collection:एल्फा एंग्री यंगमैन ने ‘जवान’ को भी दी पटखनी, पहले दिन से बड़ा बॉक्स ऑफिस धमाका

Facebook
Twitter
WhatsApp

अरसे से एक धमाकेदार फिल्म की राह तक रहे देश के युवा दर्शकों को यूं लगता है कि जैसे उनकी पसंद की फिल्म मिल गई है। ओटीटी पर छुप छुप कर एडल्ट फिल्में और सीरीज देखने वाले युवा फिल्म ‘एनिमल’ देखने झुंड बनाकर पहुंच रहे हैं। फिल्म की लंबाई करीब साढ़े तीन घंटे की है लिहाजा इसके शोज भी सिनेमाघर में इस साल रिलीज हुई फिल्मों ‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ से कम ही हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ‘एनिमल’ ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में दूसरे दिन की कमाई का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। इस मामले में ये फिल्म हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ को भी पीछे छोड़ आई है।

Animal Review: हिंदी सिनेमा को मिला एल्फा एंग्री यंगमैन, रणबीर कपूर और रश्मिका की अदाकारी ने जमाया असली रंग




फिल्म ‘एनिमल’ के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के शुरुआती रुझानों के मुताबिक ये फिल्म रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को पहले दिन के बराबर ही कमाई करती नजर आ रही है। फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं के संस्कऱण मिलाकर 63.80 करोड़ रुपये की कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई का फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड लंबे अंतर से तोड़ दिया। अब फिल्म की जो दूसरे दिन की कमाई होती दिख रही है, उसमें वह फिल्म ‘जवान’ की दूसरे दिन की कमाई को पीछे छोड़ती दिख रही है।


रात 10 बजे तक के रुझानो के मुताबिक फिल्म ‘एनिमल’ ने रिलीज के दूसरे दिन पहले दिन से भी ज्यादा कमाई कर ली है। किसी भी हिंदी फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड फिल्म ‘जवान’ के नाम है जो 53.23 करोड़ रुपये का है, फिल्म ‘एनिमल’ ने रिलीज के दूसरे दिन अब तक मिले आंकडों के मुताबिक 65.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस प्रकार फिल्म ‘एनिमल’ की पहले दो दिन की कुल कमाई 129.65 करोड़ रुपये हो चुकी है, जबकि फिल्म ‘जवान’ की रिलीज के पहले दो दिन की कमाई 128.23 करोड़ रुपये ही थी।


रिलीज के दूसरे दिन तक की कमाई के हिसाब से फिल्म ‘एनिमल’ अब दो दिन की कमाई के हिसाब से सबसे बड़ी कमाई वाली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म की तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग बहुत विस्फोटक है और माना जा रहा है कि अकेले रविवार को ये फिल्म 100 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर सकती है। फिल्म में रणबीर कपूर का जानवरों जैसा अवतार युवा दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भी कमाल की अदाकारी है और उनके किरदार के रंग युवतियों को खूब पसंद आ रहे हैं।

Animal: ‘एनिमल’ की फैन हुईं आलिया भट्ट, सभी कलाकारों के लिए सोशल मीडिया पर साझा किया खास नोट


फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर ने तो अपने पूरे कपड़े उतारे ही हैं, फिल्म की दूसरी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने भी पहली बार बिल्कुल न्यूड सीन दिया है। रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी का ये न्यूड सीन शनिवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म में एक जगह रश्मिका मंदाना को भी अपना कुर्ता उतारते हुए दिखाया गया है। लेकिन ये दोनों दृश्य वयस्क दर्शकों की समझदारी के हिसाब से ही फिल्माए गए हैं, क्योंकि फिल्म ‘एनिमल’ सिर्फ वयस्कों के लिए ही है।

Animal worldwide: देश ही नहीं दुनियाभर में ‘एनिमल’ का धमाका, बिना शाहरुख के भी पार हो गए 100 करोड़


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 0 8
Users Today : 4
Users Yesterday : 6