प्राथमिक उपचार एक संजीवनी दवा राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता आज
उदयपुर, 13 जुलाई। नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ़ द भारत के मार्गदर्शन में फॉस्टर संस्थान एवं राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक उपचार पर राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 14 जुलाई को डिजिटल माध्यम से होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ प्रकाश शर्मा डिजिटल माध्यम से जुडेंसगे। अध्यक्षता राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीनारायण आमेटा करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डॉ शंकर बामणिया व समाजसेवी किशोर कोठारी होंगे। डॉ. आमेटा ने बताया कि प्राथमिक उपचार समय पर नहीं मिलने कारण अकाल मृत्यु हो रही है। यह जीवन-रक्षण श्रृंखला की अति आवश्यक मुख्य कड़ी होती है। प्राथमिक उपचार समय पर व्यक्ति को यदि मिल जाता है तो उसके लिए एक संजीवनी दवा की तरह कार्य करता है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित शौध को प्राथमिक उपचार एक संजीवनी दवा राष्ट्रीय पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा।