निःशुल्क पंचकर्म शिविर से कई रोगियों को मिली राहत
उदयपुर 12 जुलाई। आयुर्वेद विभाग उदयपुर के आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार उदयपुर में आयोजित निःशुल्क पंचकर्म शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान परिषद की निदेशक कविता पाठक रहीं। अध्यक्षता आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ राजीव भट्ट ने की। विशिष्ठ अतिथि सहायक निदेशक डॉ भूपेंद्र शर्मा, डॉ भानु कुमार जैन व अग्निकर्म कर्म विशेषज्ञ डॉ चंद्रेश तिवारी रहे। शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि आचार्य सुश्रुत के सिद्धांतों के आधार पर अग्निकर्म चिकित्सा की जा रही है। डॉ. चंद्रेश तिवारी इस प्राचीन अग्निकर्म चिकित्सा की विरासत को मूल स्वरूप में आम जन को उपलब्ध करवा रहे हैं। शिविर के माध्यम से रोगियों का उपचार किया गया। इस अवसर पर शिविर में उत्कृष्ट सेवाओ के लिये अधिकारी-कार्मिकों के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने में भागीदारी निभाने वाले अधिकारी, कार्मिक व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
पूर्ण पेंशन प्रकरण भिजवाने का दिया प्रशिक्षण
उदयपुर 12 जुलाई। डिजीटल इंडिया कार्यकम के नवाचार के तहत विभिन्न विभागों को पूर्ण पेंशन प्रकरण भिजवाने की जानकारी देने के संबंध में प्रथम गूगल मीटिंग गुरुवार को आयोजित की गई। अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि इस बैठक में संभाग के समस्त जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालयों को ऑनलाइन व ऑफलाइन पूर्ण पेंशन प्रकरण पेंशन कार्यालय को प्रेषित करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस बैठक में आईएफपीएमएस 3.0 पर पूर्ण प्रकरण तैयार कर प्रेषित करने, आक्षेप में प्रेषित प्रकरणों को पुनः प्रेषित करने, पारिवारिक पेंशन व विधवा पुत्री के पारिवारिक पेंशन प्रकरण नियमानुसार भिजवाने के बारे में बताया।