फतहसागर में योग सप्ताह के तहत अनूठा योग पूर्वाभ्यास
नाव पर योगाभ्यास कर दिया योग दिवस में शामिल होने का सन्देश
उदयपुर, 19 जून। आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सप्ताह के तहत बुधवार को सुबह फतहसागर की पाल पर विशेष योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया गया। जिला योग समन्वयक डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि योग दिवस की भव्यता को ध्यान में रखते हुए ऐतिहासिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों पर योग पूर्वाभ्यास में नवाचार किया जा रहा है। इस विशेष सत्र में फतहसागर में नाव पर योगाभ्यास करवाया गया, जिसमें आयुर्वेद विभाग एवं पतंजलि योग समिति के साथ शहरवासियों ने भी भाग लिया। योग प्रोटोकोल का पूर्वाभ्यास डॉ शुभा सुराणा ने करवाया। उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. राजीव भट्ट ने स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने जीवन में अपनाने की बात कही और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। डॉ औदीच्य ने बताया की 20 जून प्रातः योग प्रोटोकोल का पूर्वाभ्यास 6.30 से 8 बजे तक गांधी ग्राउंड भंडारी दर्शक मंडप में किया जायेगा।
योग से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य लाभ
उदयपुर।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पशुपालन डिप्लोमा विद्यार्थियों को योग का महत्व बताया। उप निदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने कहा कि योग से शारीरिक विकास के साथ बौद्धिक एवं मानसिक विकास भी होता हैं। सकारात्मक सोच, सहनशीलता एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होती हैं। डॉ. छंगाणी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी विद्यार्थियों से भाग लेने की अपील की। संस्थान के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश शर्मा ने भी विद्यार्थियों को योग करने के लिए प्रेरित किया।