राजसमंद लोकसभा सीट की जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी शुरू की

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजसमन्द (आनन्द श्रोत्रिय)
राजसमंद जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी। लोकसभा चुनाव के तहत राजसमंद संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्र ब्यावर, मेड़ता, डेगाना, जैतारण, भीम, कुंभलगढ़, राजसमंद और नाथद्वारा के लिए मतगणना होगी।

श्री बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल कांकरोली में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। जिसके लिए गणना कक्ष, टेबल, राउंड, स्ट्रांग रूम निर्धारित किए गए हैं। जिला प्रषासन द्वारा व्यवस्था इस प्रकार से की गई है कि मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो एवं कार्मिकों को कोई परेशानी ना हो।

अतिरिक्त कलेक्टर नरेष बुनकर के अनुसार ब्यावर विधानसभा की गणना कमरा नंबर 14, मेड़ता विधानसभा की मतगणना कमरा नंबर 44, डेगाना विधानसभा की मतगणना कमरा नंबर 37, जैतारण विधानसभा की मतगणना कमरा नंबर 7, भीम विधानसभा के मतगणना कमरा नंबर 47, कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कमरा नंबर 24, राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कमरा नंबर 19, नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कमरा नंबर 40 में होगी। पोस्टल बैलेट के मतगणना कमरा नंबर 49, 56, 50 में होगी।

मतगणना के लिए ब्यावर एवं जैतारण विधानसभा क्षेत्र के लिए 13-13 टैबलेट रखी गई है तो वहीं अन्य विधानसभा क्षेत्र के लिए 11-11 टैबले रखी गई है। इनमें एक-एक टेबल आरओ व ए आर ओ की होगी एवं अन्य टेबलों पर काउंटिंग होगी।

ब्यावर में 286 मतदान केंद्रों, मेड़ता में 273 मतदान केंद्रों, डेगाना में 269 मतदान केंद्रों, जैतारण में 306 मतदान केंद्रों, भीम में 262 मतदान केंद्रों, कुंभलगढ़ में 242 मतदान केंद्रों, राजसमंद में 248 मतदान केंद्रों तथा नाथद्वारा में 249 मतगणना मतदान केंद्रों में हुए मतदान की मतगणना होगी।

राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में 24 से 28 राउंड में होगी मतगणना

ब्यावर की मतगणना 24 राउंड में, मेड़ता की मतगणना 28 राउंड में, डेगाना की मतगणना 27 राउंड में, जैतारण की मतगणना 26 राउंड में, भीम के मतगणना 27 राउंड में, कुंभलगढ़ की मतगणना 25 राउंड में, राजसमंद की मतगणना 25 राउंड में और नाथद्वारा के मतगणना 24 राउंड में होगी।

मतगणना के दौरान प्रवेश व्यवस्था यह रहेगी –

मतगणना के लिए सभी कर्मचारियों को 4 जून को सुबह 6 बजे तक अनिवार्य रूप से बालकृष्ण स्टेडियम पहुंचना होगा और अपनी उपस्थिति देनी होगी। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं का प्रवेश बालकृष्ण स्टेडियम खेल मैदान की ओर स्थित मुख्य द्वार से ही होगा।

मतगणना एजेंटों के प्रवेश के लिए भी व्यवस्था की गई है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ब्यावर, मेड़ता, डेगाना, जैतारण, भीम एवं नाथद्वारा के मतगणना एजेंट का प्रवेश खेल मैदान की ओर स्थित मुख्य द्वार से होगा।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राजसमंद के मतगणना एजेंट का प्रवेश पुरानी सब्जी मंडी की ओर स्थित बालकृष्ण स्टेडियम के गेट नंबर 2 ( ए ) के द्वारा से होगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कुंभलगढ़ के मतगणना एजेंट का प्रवेश पुरानी सब्जी मंडी की ओर स्थित गेट नंबर 2 (बी) के द्वारा से होगा।

प्रवेश हेतु अनिवार्य रूप से अपनी पहचान एवं अनुमति पत्र सुरक्षा अधिकारियों को दिखाना होगा। बिना अनुमति पत्र एवं पहचान पत्र के किसी भी निजी व्यक्ति अथवा एजेंट का प्रवेश वर्जित होगा। निर्वाचन लड़ने वाले किसी भी अभ्यर्थी उनके निर्वाचन अभिकर्ता और मतगणना अभिकर्ता मतगणना परिसर में मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसी प्रकार स्टोर, मीडिया सेंटर, दूरसंचार, विद्युत व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था को लेकर भी संबंधित अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए गए हैं।

अन्य व्यवस्थाएं यह रहेगी –

गेट पास की अस्थाई व्यवस्था स्टेडियम के अंदर बालकृष्ण स्टेडियम के पूर्व दिशा में स्थित गेट के पास होगी। मतगणना स्टाफ के लिए मोबाइल जमा करने की व्यवस्था बालकृष्ण स्टेडियम के पूर्व दिशा में स्थित गेट के पास होगी। पर्यवेक्षकों के कक्षा हेतु टेलीफोन मय ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध होंगे। रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष के लिए फैक्स, फोटोकॉपी, कंप्यूटर, टेलीफोन मय ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला सूचना केंद्र के कक्ष में आवश्यक संख्या में कंप्यूटर, टेलीफोन व सूचना केंद्र पर आवश्यक स्टाफ की ड्यूटी जिला सूचना अधिकारी के द्वारा लगाई जाएगी।

प्रत्येक सहायक रिटर्निग अधिकारी के कक्ष में आवश्यकता अनुसार कंप्यूटर सेट प्रिंटर स्कैनर एवं 8 पोर्ट स्विच तथा तकनीकी कर्मचारी लगाए जाएंगे।

अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था जे.के. मोड़ के पास स्थित जिला खेल अधिकारी कार्यालय के पास बने इन्डोर स्टेडियम के पास की जावेगी। मतगणना स्टॉफ के लिये वाहनों की पार्किंग विट्ठल विलास बाग के पास मेला स्थल में की जाएंगी। निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता और अन्य निजी व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग विठ्ठल विलास बाग के पास मेला स्थल में की जावेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 7 0 3 7
Users Today : 3
Users Yesterday : 2