सदा खुश रहें, आप सभी परमात्मा की बगिया के चैतन्य फूल हो

Facebook
Twitter
WhatsApp

– पांच दिवसीय राजयोगी किड्स समर कार्निवाल शुरू
– बच्चों के बनाए अलग-अलग ग्रुप, पेंटिंग से लेकर भाषण और खेल-कूद प्रतियोगिताएं होंगी

आबू रोड। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शांतिवन परिसर में आयोजित पांच दिवसीय राजयोगी किड्स समर कार्निवाल में देशभर से 1500 से अधिक राजयोगी बच्चे भाग ले रहे हैं। पांच दिन तक बच्चों को राजयोग मेडिटेशन, म्यूजिकल एक्सरसाइज, पेंटिंग, भाषण, रंगोली, दौड़ आदि एक्टीविटीज कराईं जाएंगी। कार्निवाल में सभी बच्चे सभी कॉम्पटिशन में भाग ले सकें इसके लिए अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।
कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित शुभारंभ समारोह में संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी ने कहा कि आप सभी राजयोगी बच्चे हो। इसलिए आपका दिनचर्या आदर्श दिनचर्या हो। आपको ऐसा बनाना है कि आपको देखकर दूसरे बच्चे आपके आचरण को अपनाएं। कभी भी जीवन में लड़ाई-झगड़ा, मारपीट नहीं करना है। माता-पिता की आज्ञा माननी है। सभी बच्चे परमात्मा के घर में खुशी से, प्रेम से रहें और यहां सभी एक्टीविटीज में उत्साह के साथ भाग लें।

सुबह सबसे पहले परमात्मा को याद करें-
संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके स्वदेश दीदी ने कहा कि जब शुरूआत में इस ईश्वरीय विश्व विद्यालय की नींव रखी गई थी तो संस्थापक ब्रह्मा बाबा ने बच्चों के लिए बोर्डिंग स्कूल खोला था। सबसे ज्यादा बाबा बच्चों को रोज याद करते हैं। आप सभी परमात्मा के सितारे हो, चैतन्य फूल हो, मीठे-मीठे बच्चे हो। आप सभी बच्चे भविष्य के भाग्यविधाता बच्चे हो। सुबह उठकर सबसे पहले परमात्मा को याद करें। बाबा को, अपने माता-पिता को गुड मार्निंग कहें। गुड कहते कहते आप सभी गुड बन जाएंगे।

सदा खुद को समझें मैं पवित्र आत्मा हूं-
शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष व कार्यकारी सचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई ने कहा कि देशभर से आए आप सभी बच्चों को देखकर के बहुत प्रसन्नता हो रही है। आप सभी पवित्र आत्मा हो। इसलिए सदा खुद को समझें मैं पवित्र आत्मा हूं, मैं विश्व की मालिक बनने वाली आत्मा हूं, मैं देवता बनने वाली आत्मा हूं। इसलिए सदा खुद को भाग्यशाली महसूस करें। आज सभी संकल्प लें कि अब से कभी गुस्सा नहीं करेंगे। गुस्सा करना अच्छा नहीं है। इससे हमें बहुत हानि होती है। आज से सभी संकल्प करें कि गुस्सा छोड़ेंगे। गुस्सा छोड़ेंगे तो सदा खुशी रहेंगे।

अपने कर्मों पर विशेष ध्यान दें-
लंदन से आए प्रसिद्ध लेखक बीके नेविल भाई ने कहा कि आप सभी अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं कि हमें अपना बेस्ट देना है। हर एक एक्टीविटीज में अपनी पूरी क्षमता से भाग लें। शिक्षा प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके शिविका बहन ने कहा कि आप सभी विश्व की स्टेज पर बैठे हो, आपको लाखों लोग देख रहे हैं। आप सभी दूसरे बच्चों के लिए आदर्श हो। आप राजयोगी बच्चे हो। इसलिए आपका उठना-बैठना, चलना सब बहुत रायल हो। इसलिए अपने कर्मों पर विशेष ध्यान दें। जागृति विद्या संबलपुर उड़ीसा से आईं बालिकाओं ने सुंदर स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी।

सुबह मेडिटेशन क्लास में बच्चों ने दिखाई रुचि-
सुबह म्यूजिकल एक्सरसाइज से शुरुआत की गई। इसके बाद मेडिटेशन सेशन आयोजित किया गया। इससे सभी बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। वरिष्ठ राजयोगी बीके रुपेश भाई ने रोचक तरीके से मेडिटेशन करने के टिप्स बताए। जयपुर वैशाली नगर से आईं कुमारी पुनीता, देवयानी और गुरनूर ने पोप डांस की प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 7 0 3 7
Users Today : 3
Users Yesterday : 2