उदयपुर, 21 मई। अरावली विचार मंच व मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 28 मई को ’विकसित भारत-विकसित मेवाड़ 2047’ संकल्पना व रणनीतियां विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद आयोजित होगा। विश्वविद्यालय के स्वर्णजयंती अतिथि गृह स्थित बप्पा रावल सभागार में तीन सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम के उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी होंगे। विशिष्ट अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन होंगे। मुख्य वक्ता तीर फाउंडेशन नासिक के निदेशक व समाजसेवी डॉ. मन्नालाल रावत होंगे, जबकि अध्यक्षता सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा, करेंगी।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया होंगे। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईएफएस इंद्रपाल सिंह मथारू होंगे। अध्यक्षता जनार्दन राय नागर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत करेंगे। आयोजन सचिव डॉ. विनीता राजपुरोहित ने बताया कि इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात वक्ता व विषय विशेषज्ञ आईआईटी जोधपुर के प्रो. विवेक विजय, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा के पूर्व कुलपति प्रो. बीपी शर्मा, गुजरात सरकार के जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डा. जयंती भाई चौधरी, शिवगंगा मिशन झाबुआ के संस्थापक राजाराम कटारा, सेवानिवृत सहायक वन संरक्षक सतीश शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सेवानिवृत सचिव एमएल वर्मा, सामाजिक चिंतक बंशीलाल कटारा, विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल मेहता व एमडीएस ग्रुप ऑफ स्कूल के ट्रस्टी व निदेशक डॉ. शैलेंद्र सोमानी अपने विचार रखेंगे। नवगठित अरावली विकास मंच के पवन त्रिवेदी ने बताया कि यह मंच का पहला आयोजन होगा। जिसका मुख्य उद्देश्य दक्षिण राजस्थान की विरासत, विकास, नीति निर्माण व जन भागीदारी पर दृष्टिपत्र तैयार करना है। साथ ही वर्ष 2047 तक विकसित मेवाड़-वागड़ की सम्भावनाओं, चुनौतियों व समाधानों को चिन्हित करना है।