डूंगरपुर.
डूंगरपुर जिले की दोवड़ा थाना पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में कानूनी कार्यवाही करते हुए 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनसे चोरी का माल बरामद करने में सफलता हासिल की। थानाधिकारी दोवड़ा मदन लाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि पिछले कुछ समय से पँचर की दुकान से लेकर घरों एवम मन्दिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर आमजन में भय का माहौल बना रहे 2 शातिर अपराधियों को धर दबोच आमजन में कानून के प्रति विश्वास जगाया। दरअसल थाना सर्कल के दामड़ी गांव के एक आश्रम को अप्रेल माह की 26 तारीख को चोरों द्वारा निशाना बनाते हुई की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिस पर आश्रम संचालक विद्याशंकर व्यास ने चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दोवड़ा थाना पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर मुखबिरी एवं तकनीकी की सहायता लेते हुए 2 अपराधियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने छोटी से लेकर बड़ी 11 चोरियां करना कबूल किया। चोरों ने चोरी करने के लिए काम मे लाए जाने वाले औजार पँचर की दुकान पर काम मे लाए जाने वाले औज़ार को इस्तेमाल करने और चोरी का माल दोनों में बराबर दोनो बाँटकर उन रुपयो से ऐश करने के काम मे लाया जाना बताया।मुख्य आरोपी मोहन जो कि चोरी की वारदात को अंजाम देकर अहमदाबाद फरार हो गया था जँहा उस्मानपुरा इलाके में एक व्यवसायी के वहा नाम बदल कर नौकरी कर रहा था । पुलिस द्वारा 2 दिन के अथक प्रयास के बाद आरोपी मोहन पुलिस की पकड़ में आया। गौरतलब है कि आरोपी मोहन उस व्यवसायी के वहाँ भी चोरी करने की योजना बना रहा था लेकिन चोरी की योजना को अमल में लाए इससे पहले ही पुलिस ने उसके इरादों पर पानी फेर धर दबोचा । फिलहाल दोवड़ा पुलिस द