फिर विवाद में आने से बचे उदयपुर सीएमएचओ
सराड़ा बीसीएमओ की जगह सलूंबर सीएमएचओ को नोटिस दिया सवाल उठने लगे तो सुधार गलती
उदयपुर. उदयपुर सीएमएचओ डॉ शंकरलाल बामणिया ने सलूंबर जिले के सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। जबकि दोनों का पद बराबर है और नियमानुसार एक सीएमएचओ को दूसरे सीएमएचओ को नोटिस देने का अधिकार नहीं है। ये नोटिस जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उदयपुर सीएमएचओ डॉ बामणिया पर सवाल उठने लगे तो उन्होंने तुरंत इसमें सुधार किया।
दरअसल, सिकल सेल एनिमिया की आवंटित जांच किट के आनलाइन अपडेशन नहीं कराने से नाराज डॉ बामणिया ने डॉ बुनकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस में बताया गया कि 7 मार्च 2024 को वीसी में कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बांटी गई जांच किटों के अपडेशन नहीं कररने के मामले को गंभीरता से लिया और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। शत प्रतिशत आंकड़े दर्ज कराने होंगे।
सलूंबर सीएमएचओ भी हैरान, बाद में उन्होंने मानीवय भूल बताया
ये नोटिस जब सलूंबर सीएमएचओ डॉ बुनकर के पास पहुंचा तो वे भी हैरान रह गए। मामले में उदयपुर सीएमएचओ डॉ बामणिया ने बताया कि कार्यालय के बाबू की गलती की वजह से ऐसा हो गया है।
यह नोटिस सलूंबर सीएमएचओ के मार्फत सराड़ा बीसीएमओ को दिया जाना था लेकिन उसमें गलती से सीएमएचओ सलूंबर लिखा गया। बाद में उन्होंने सुधार करते हुए सराड़ा बीसीएमओ को नोटिस जारी किया। वहीं, सलूंबर सीएमएचओ डॉ बुनकर ने कहा कि मानवीय भूल किसी से भी हो सकती है।