SP ने की सीएलजी सदस्यों से मीटिंग
25 साल अपने पुराने दिनों को किया याद बोले-साइबर फ्रॉड से रहें सतर्क
चित्तौड़गढ़. एसपी सुधीर जोशी ने आज रविवार को भदेसर और भादसोड़ा थाने में सीएलजी सदस्यों के साथ एक मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने 25 साल पुरानी यादों को ताजा किया। एसपी अपने प्रोबेशन समय में भादसोड़ा थाने में थे। मीटिंग में रात को मंडफिया में गश्त का अभाव, श्री सांवलिया जी मंदिर के 100 मीटर के दायरे में नॉनवेज की दुकानों का चलना जैसे मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा क्षेत्र में हो रहे सायबर फ्रॉड से बचने के लिए भी एसपी ने सुझाव दिया।
एसपी सुधीर जोशी ने रविवार को भादसोड़ा थाने पहुंचे। यहां उन्होंने थाने का विजिट किया। उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां सीएलजी सदस्यों के साथ मीटिंग की। साल 1999 में एसपी यहां प्रोबेशन समय पर भादसोड़ा में रहे। उन्होंने पुरानी यादें ताजा की और कहा कि यह स्थान उनके लिए स्पेशल है। एसपी जोशी ने सभी सदस्यों से उनके क्षेत्र में होने वाले प्रॉब्लम को जाना। सदस्यों ने मुख्य रूप से श्री सांवलिया जी प्राकट्य स्थल पर चतुर्दशी और अमावस्या के समय पुलिस गार्ड नियुक्त करना, केसर खेड़ी, मंडफिया में रात को गश्त का अभाव, श्री सांवलिया जी मंदिर के 100 मीटर के दायरे में बिना लाइसेंस के नॉनवेज की दुकान चलाने जैसे समस्या बताई।
ट्रैफिक रूल्स फॉलो करना जरूरी
एसपी जोशी के साथ मीटिंग में भदेसर डीएसपी राजेश टेलर और भादसोड़ा थानाधिकारी अर्जुन सिंह मौजूद थे। एसपी ने डीएसपी को आदेश दिया कि बिना लाइसेंस के संचालित दुकानों की जांच करवाया जाए। गार्ड और गश्त के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने लोगों को होने वाले सायबर फ्रॉड से सावधान रहने को कहा। ऐसे किसी परिस्थिति में सबसे पहले पुलिस को सूचना देने की बात कही। उन्होंने ट्रैफिक रूल्स को भी फॉलो करने की बात कही।