उदयपुर, 22 फरवरी। भारतीय स्टेट बैंक के मधुबन स्थित मार्गदर्शी बैंक कार्यालय में ज़िले में संचालित समस्त बैंकों के जिला समन्वयकों के साथ वोटर हेल्पलाइन ऐप के संचालन एवं मतदाता जागरूकता अभियान में बैंकों के सहयोग के लिए गुरुवार को अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश जैन की अध्यक्षता में प्रशिक्षण बैठक का आयोजन किया गया। जैन ने बताया कि बैठक में वोटर हेल्पलाइन एप के संचालन के प्रशिक्षण के अलावा बैंको के माध्यम से सरकार द्वारा समर्थित ऋण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के अलावा वार्षिक साख योजना 2024-25 की कार्य योजना, 100 प्रतिशत डिजिटल डिस्ट्रिक्ट योजना एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के तत्ववाधान में 26 फरवरी से 01 मार्च 2024 तक आयोज्य वित्तीय साक्षरता सप्ताह की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ देवीलाल गर्ग, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ एवं मार्गदर्शी बैंक से हेमराज सोनवाल एवं मोहन जाखड़ उपस्थित रहे।