उदयपुर मुख्यालय पर चेतक सर्कल स्थित पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
उदयपुर, 23 फरवरी। मोबाइल वेटनरी इकाइयों का राज्य स्तरीय लोकार्पण समारोह शनिवार सुबह 11 बजे हरिशचंद्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान (ओटीएस) में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एवं पशुपालन, गोपालन एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में होगा। विशिष्ट अतिथि पशुपालन, गोपालन एवं मत्स्य विभाग राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री शर्मा सुबह 11 बजे केंद्र प्रवर्तित योजना ईवीएचडी-एमवीयू (1962- मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा) के तहत मोबाइल वेटरिनरी इकाईयों की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम चेतक सर्कल स्थित पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान परिसर में स्थानीय सांसद, विधायकगण, जिला कलक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में होगा।
पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि भारत सरकार के सहयोग से राज्य में 536 मोबाइल वेटरिनरी इकाईयों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में पशुपालकों की मांग के आधार पर उनके पशुओं को घर पर ही चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अलावा समस्त जिला मुख्यालयों पर भी समानान्तर रूप से मोबाइल वेटरिनरी इकाईयों का लोकार्पण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तरीय समारोह में मोबाइल वेटरिनरी इकाईयों की गाड़ियों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। समस्त वाहन शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः शिविर स्थल पर पहुंचेंगे और शिविर स्थल पर मोबाइल स्टाफ द्वारा पशु चिकित्सा का कार्य किया जाएगा। जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग को आयोजन के जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।