उदयपुर, 22 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत एवं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
स्वीप प्रकोष्ठ सह प्रभारी एवं आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिला स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड के मार्गदर्शन में नगर निगम के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ.महामाया प्रसाद चौबीसा, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एनआईसी आईटी डिपार्टमेंट से डॉ. प्रणय कुमार ने वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से नया रजिस्ट्रेशन करने, अपने डेटा में सुधार करवाने, नाम हटवाने, ईपिक कार्ड डाउनलोड करवाने आदि के बारे में जानकारी दी। दूसरी ओर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभागार में लगभग 40 चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।