नए मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप, केवाईसी एप की दी जानकारी
फोटो संलग्न
उदयपुर, 20 फरवरी। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। स्वीप सह प्रभारी पुनीत शर्मा ने बताया कि स्वीप प्रभारी एवं सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड के मागदर्शन में मंगलवार को स्वीप सेल उदयपुर के जिला समन्वयक डॉ. देवीलाल गर्ग, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ एवं हितेंद्र सोनी ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 एवं चिंतामणि कोचिंग संस्थान सेक्टर 4 में नए मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप, सक्षम एप, केवाईसी एप के बारे में जानकारी दी।
शर्मा ने यह भी बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार वोटर हेल्पलाइन अप के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम एवं अपने मतदान केंद्र खोजने हेतु उदयपुर शहर के समस्त गैर सरकारी संगठनों के लिए दीनदयाल उपाध्याय नगर निगम सभागार में 21 फरवरी को शाम 3ः30 बजे प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
–000–
फोटो केप्शन : स्वीप। विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप, सक्षम एप, केवाईसी एप के बारे में जानकारी देते हुए।
–000–