उदयपुर, 19 जनवरी। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन गुरुवार को बडगांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढिकली एवं रेबारियों का गुड़ा पहुंची। जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने यात्रा वैन का स्वागत किया। तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
कार्यक्रम में किसानों को 27 मृदा कार्ड वितरित किये गये। वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 4, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 9, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के 22, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 29, प्रधानमंत्री पोषण योजना के 4,, नोडल हेल्थ कार्ड के 27, आयुष्मान कार्ड 54, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 40, प्रधानमंत्री आवास योजना के 8, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड के 2 व प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के 2 आवेदन भरे गये। चिकित्सा विभाग द्वारा यात्रा में 3718 व्यक्तियो की स्वास्थ्य जॉच की। कार्यक्रम में एसडीएम रमेश चन्द्र बहेड़िया, प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा, समाजसेवी करण सिंह शक्तावत, विकास अधिकारी अनिल श्रीमाली जनप्रतिनिधि श्रीमती पिंकी माण्डावत, श्रीमती इन्द्रा डांगी भुरीलाल गमेती, नारायण, समाजसेवी गिरीश शर्मा, खुबीलाल पालीवाल, जितेन्द्र नागदा सहित अन्य जनप्रतिधि व अधिकारी मौजूद रहे।