उदयपुर, 10 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम उदयपुर की ओर से सोलर के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से पटेल सर्कल स्थित कार्यालय में कैंप लगाया गया। इस कैंप में विभाग के अभियंता व अधिकारियों ने भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार से अनुमोदित विक्रेता व अन्य प्रतिभागियों को सोलर रूफ टॉप लगाने की पूरी कार्यवाही व लागत से अवगत कराया। वर्तमान में 3 केवी के सोलर रूफ टॉप पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी व 3 से 10 केवी के सोलर रूफ टॉप पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रहीं। कैम्प में करीब 140 उपभोक्ता ने सोलर रूफटॉप के फायदे और बिजली खर्च में बचत के बारे में जाना और रूफ टॉप लगाने में अपनी रुचि जताई। इस मौके पर मुख्य अभियंता एम.एस. झाला, अधीक्षण अभियंता गिरीश जोशी, वाय.के.बोलिया, अधिशाषी अभियंता आलोक जैन, प्रावेधिक सहायक श्रीमती अर्चना जैन आदि उपस्थित रहें। जिन्होने उपभोक्ताओं की विभिन्न जिज्ञासाओं के जवाब दिये।