उदयपुर, 10 जनवरी। पक्षी एवं उनके आवास के संरक्षण हेतु वन विभाग द्वारा उदयपुर में 11 से 14 जनवरी को पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पक्षी महोत्सव के प्रथम दिन गुरुवार 11 जनवरी को उदयपुर बर्ड रेस का आयोजन किया जाएगा।
उप वन संरक्षक वन्यजीव अरूण कुमार डी. ने बताया कि बर्ड रेस के लिए जाने वाली टीमों को प्रातः 6 बजे संभागीय मुख्य वन संरक्षक आर.के. सिंह, मुख्य वन संरक्षक आर.के.जैन व वण्डर सीमेंट के डायरेक्टर परमानन्द पाटीदार फ्लैग दिखाकर रवाना करेंगे। पक्षी विशेषज्ञों की 5 विभिन्न टीमें उदयपुर के लगभग 60 किमी की परिधि में आने वाले जलाशयों यथा-मेनार, वल्लभनगर, खेरोदा, पिलादर आदि वेटलैंड्स पर पहुंच कर पक्षियों की प्रजातियों की पहचान कर उनको लॉग बुक में अंकित करेंगे एवं ऑनलाइन ई-बर्डस् पर भी अपलोड करेंगे। इसमें विशिष्ट प्रजातियों की अनुमानित संख्या का भी अंकन होगा। यह बर्ड रेस प्रातः 6 बजे वन भवन परिसर, चेतक सर्कल से प्रारम्भ होगी एवं सायं 6 बजे इन्हें पुनः फिल्ड क्लब में रिपोर्ट करना होगा। बर्ड रेस वण्डर सीमेंट द्वारा प्रायोजित है। बर्ड रेस के ग्रुप लीडर देवेंद्र मिस्त्री, अनील रोजर, कनिष्क कोठारी, उज्जवल दाधीच एवं श्री दर्शन मेनारिया होगें। बर्ड रेस में भाग लेने वाली टीमों द्वारा सायं 6 बजे प्रस्तुत लॉग बुक के आधार पर सबसे अधिक बर्ड्स को चिन्हित करने वाली प्रथम टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। इसके लिए पक्षी विशेषज्ञों की निर्णायक टीम द्वारा निर्णय किया जाएगा।