शिविरों में जनभागीदारी बढ़ाएं, अधिक से अधिक पात्र लोगों को करें लाभान्वित: जिला कलक्टर जिला कलक्टर ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों की समीक्षा

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदयपुर, 4 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा की उदयपुर जिले में प्रगति की समीक्षा बैठक गुरूवार देर शाम जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से आयोजित हुई।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी हॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्रीजी और मुख्यमंत्रीजी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यात्रा के तहत आयोजित हो रहे शिविरों मंे अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आमजन को योजनाओं से लाभान्वित करें। इसके लिए जरूरी है कि सभी एसडीएम और विकास अधिकारी शिविरों में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दें। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी भी प्रतिदिन शिविरों की विजिट कर अपने-अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं में प्रगति लाएं। शिविर विजिट की फोटो भी गु्रप में साझा करें। उन्होंने कहा कि यात्रा का महत्वपूर्ण घटक प्रधानमंत्री जी का संदेश है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यह संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। उन्होंने शिविरों में जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के सांसद एवं विधायकगण को व्यक्तिगत रूप से फोन करके शिविरों में आमंत्रित करें।

कार्मिकों को दें लक्ष्य
कलक्टर ने शिविरों में जनभागीदारी पर असंतोष जताते हुए कहा कि उदयपुर जिले में प्रति शिविर जनभागीदारी एक हजार के करीब है, इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने पंचायत स्तरीय कार्मिकों यथा पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, आशा, एएनएम, रोजगार सहायक, मेट आदि को लक्ष्य आवंटित करने के निर्देश दिए।
शिविर में आने वाला हर व्यक्ति हो अपडेट
जिला कलक्टर श्री पोसवला ने कहा कि शिविर सिर्फ फॉर्म भरने तक सीमित नहीं रहने चाहिए। शिविर में आने वाला हर व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत होना चाहिए। इसके लिए शिविर स्थल पर एंकर रखें, जो लगातार लोगों को सभी योजनाओं की जानकारी दें तथा उनकी पात्रता से भी अवगत कराए। इसके लिए स्थानीय भाषा अथवा बोली में लोगों से बातचीत की जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि काउंटर पर बैठे विभागीय प्रतिनिधि भी प्रत्येक व्यक्ति को अपने विभाग की योजनाओं से अच्छी तरह से रूबरू कराए और पात्र व्यक्ति को जोड़े।
मेरी कहानी-मेरी जुबानी पर रहे फोकस
जिला कलक्टर ने कहा कि गांव का ही लाभार्थी यदि किसी योजना में मिले लाभ को आमजन के सामने बयां करता है तो उसका प्रभाव अधिक रहता है। इसीलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा में मेरी कहानी-मेरी जुबानी सेगमेंट को महत्व दिया है। शिविर प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक शिविर में कम से कम 10 लाभार्थी अपनी बात रखें और उसका वीडियो पोर्टल तथा अन्य प्लेटफॉर्म पर अपलोड हो।
ब्लॉकवार प्रगति की समीक्षा

वीसी में जिला नोडल अधिकारी व सीईओ कीर्ति राठौड़ ने यात्रा की ब्लॉक वार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें योजनावार अब तक की प्रगति पर चर्चा करते हुए न्यूनतम प्रगति वाले ब्लॉक के अधिकारियों से जवाब तलब किया। उन्होंने बिन्दुवार एक-एक गतिविधियों सहित सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, स्वनिधि, स्वामित्व, मृदा स्वास्थ्य योजना, ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक कृषि, ओडीफ प्लस व मॉडल ग्राम पंचायत, किसान क्रेडिट कार्ड सहित सभी योजनाओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही आगामी दिनों में अभियान में तेजी लाने को कहा। विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए आगामी दिनों की कार्ययोजना प्रस्तुत की। एसडीएम गिर्वा एवं किसान सम्मान निधि योजना की नोडल अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने योजना में बकाया ई-केवायसी को लेकर उपखण्ड वार समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द पेण्डेंसी निपटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने भी न्यूनतम प्रगति वाले उपखण्ड़ की संबंधित एसडीएम से रिपोर्ट तलब कर कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। वीसी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामणिया, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा, लीड बैंक अधिकारी राजेश जैन, आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। साथ ही सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार वीसी के माध्यम से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 7 0 4 7
Users Today : 9
Users Yesterday : 4