शनिवारीय सभा

Facebook
Twitter
WhatsApp

धार और वरड़ा के विद्यार्थियों ने देखा कहानियों की जादुई दुनिया

कहानी की दुनिया/ स्कूली विद्यार्थियों को कहानियों के माध्यम से प्रोत्साहित करते कहानी वाला रजत।

उदयपुर, 13 जुलाई। जिला मुख्यालय के समीपस्थ वरड़ा और धार गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को स्कूल प्रशासन और कश्ती फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवारिय सभा में विद्यार्थी कहानियों की जादुई दुनिया से रूबरू हुए। कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों को शैक्षिक के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों की और उन्मुख करने के उद्देश्य से आयोजित शनिवारिय सभा का विद्यार्थियों ने जमकर लुत्फ उठाया और अतिथि कलाकारों के सानिध्य में कहानियों की जादुई दुनिया के बारे में जाना। बतौर अतिथि ख्यातनाम साहित्यकार कहानी वाला रजत ने आज विद्यार्थियों को कहानियों की दुनिया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कछुआ और खरगोश की आधुनिक कहानी के माध्यम से जीवन में निरंतरता और एकाग्रता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों के अध्ययन और भावी जीवन में कहानियों में छिपे आदर्शों की प्रासंगिकता को विभिन्न छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से उजागर की तथा विद्यार्थियों को अपने भीतर छिपे कलाकार को बाहर निकालने और लगातार सृजनात्मक गतिविधियों में लगे रहने का आह्वान किया। शनिवारिय सभा प्रभारी हेमंत जोशी ने विद्यार्थियों के हित में इस सभा के नियमित आयोजन की मंशा उजागर की वहीं वरड़ा प्रधानाचार्य मनोहरलाल सुथार और धार प्रधानाचार्य सत्यनारायण सुथार ने अतिथियों को विद्यालयी गतिविधियों की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 7 0 4 7
Users Today : 9
Users Yesterday : 4