राजसमन्द(आनन्द श्रोत्रिय)
भारत विकास परिषद, शाखा – राजसमंद के तत्वावधान में विभिन्न आयु वर्ग के महिला, पुरुष एवं बच्चों के लिए विभिन्न विषयों को लेकर विगत दिनांक 16 मई से गांधी सेवा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे अभिरुची प्रशिक्षण शिविर में अब तक लगभग 539 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है जिसके बाद परिषद् द्वारा विभिन्न कक्षाओं जैसे दुपहिया वाहन, स्केटिंग, डांस आदि में संख्या सीमित होने के कारण रजिस्ट्रेशन रोके गए है |
परिषद् के शाखा अध्यक्ष प्रदीप लड्ढा ने बताया की परिषद् के निरंतर किये जाने वाले सेवा कार्यों से आज परिषद् की एक विशिष्ट पहचान बनी है | इसी कारण हर वर्ष ग्रीष्मकालीन अभिरुची शिविर के प्रति आमजन का रुझान एवं विश्वास बहुत बढ़ा है और हर वर्ष प्रतिभागियों की संख्या बढ़ती जा रही है | उन्होंने बताया की उक्त शिविर की योजना से लेकर पुरे सञ्चालन का समस्त कार्य परिषद् की महिला टीम द्वारा किया जा रहा है |
शिविर प्रभारी नीता सोनी ने बताया की सात दिवसीय अभिरुची शिविर में प्रतिदिन शहर के अनेक गणमान्य नागरिक अवलोकनार्थ पहुँच रहे है | माहेश्वरी महिला मंडल राजनगर, अग्रवाल समाज, तेरापंथ महिला मंडल, कांकरोली एवं तेरापंथ जैन समाज राजनगर, दाधीच समाज आदि अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी, डॉ. अनमोल पगारिया, डॉ. कमल पोखरा, डॉ. कुसुम शर्मा, डॉ. चंद्रेश धुलिया आदि शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने शिविर की गतिविधियों का अवलोकन कर शिविरार्थियो से उनके अनुभव जाने और प्रशिक्षकों एवं परिषद् की महिला टीम की मुक्त कंठ से सराहना की|पिप्लान्त्री ग्राम पंचायत सरपंच अनिता पालीवाल ने पालीवाल समाज की महिला पदाधिकारियों के साथ शिविर अवलोकन के दौरान परिषद् के प्रयासों की प्रशंसा करते हुवे कहा की सिलाई, मेहंदी, ब्यूटिशियन आदि कक्षाएं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है | उन्होंने बताया की भीषण गर्मी के दौर में भी शिविर में अपनी अभिरुची के हुनर को सीखने के लिए बालक बालिकाओं में बहुत उत्साह है |
शाखा वित्त सचिव दीपक चपलोत ने बताया की शिविर आगामी २२ मई को शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में समापन समारोह के साथ संपन्न होगा जिसमे विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा अनुभव कथन के अतिरिक्त बच्चों द्वारा सीखे गए हुनर से सम्बंधित विभिन्न प्रस्तुतिया दी जाएगी | सभी शिविरार्थियों को शिविर के अंत में प्रमाण पत्र दिए जायेंगे |