पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे उदयपुर
जिला कलक्टर-एसपी ने की अगवानी
उदयपुर. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को हवाई मार्ग के जरिए उदयपुर पहुंचे। डबोक एयरपोर्ट पर दोपहर को पहुंचने पर कलक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल और प्रोटोकॉल अधिकारी एसडीएम बड़गांव सीमा तिवारी सहित अन्य आला अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत किया गया।
उदयपुर प्रवास के दौरान कोविंद सोमवार 8 अप्रैल की सुबह 10:55 बजे हिरणमगरी सेक्टर-14 स्थित मां द्रोपदी देव आनंद वृद्धाश्रम पहुंचेंगे। वे यहां वृद्धाश्रम के 12 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। वे इसी दिन शाम को नाथद्वारा जाएंगे और 9 अप्रेल को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद 10 अप्रेल को दोपहर 3 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने इस यात्रा को देखते हुए समस्त संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना सुनिश्चि करते हुए सुरक्षा, एस्कॉर्ट, कारकेड, यातायात, अग्निशमन और अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।