उदयपुर में सभी करीब 200 पेट्रोल पंप बंद
एक दिन में 6 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान पंप संचालक निकालेंगे मौन रैली
उदयपुर. पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर उदयपुर जिले के करीब 200 पेट्रोल पंप रविवार सुबह 6 बजे से बंद है। लोग वाहनों में पेट्रोल और डीजल भराने के लिए परेशान होते नजर आए। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 11 और 12 मार्च को पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय किया है। केवल आपातकालीन सेवाओं में शामिल वाहनों को छूट दी गई है।
जयपुर में निकालेंगे मौन रैली
हड़ताल का पता लगते ही शनिवार शाम से ही देर रात तक पेट्रोल पंप पर ईंधन के लिए वाहनों की भारी भीड़ रही। कई जगह धक्का-मुक्की जैसे हालात बने। उदयपुर एसोसिएशन के सचिव राज राजेश्वर जैन ने बताया कि उदयपुर जिले के तहत आने वाले सभी पेट्रोल पंप हड़ताल से प्रभावित होंगे।
रविवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक सभी पंप बंद रहेंगे। हड़ताल के समर्थन में 11 मार्च को दोपहर 12 बजे सचिवालय जयपुर में मौन रैली निकाली जाएगी। जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारी भी भाग लेंगे।
हर दिन औसत 3 लाख रुपए का ईंधन बिकता
जानकारी अनुसार हड़ताल लंबी चली तो उदयपुर जिले में 7 लाख से ज्यादा वाहन प्रभावित होने का अनुमान है। अभी उदयपुर में प्रत्येक पेट्रोल पंप पर प्रतिदिन औसत 3 लाख रुपए का ईंधन बिकता है।
इस हिसाब बसे 200 पेट्रोल पंपों से प्रतिदिन 100 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से 6 करोड़ रुपए का पेट्रोल-डीजल बिकता है। यानी दो दिन पेट्रोल पंप बंद रहने से अकेले उदयपुर मं 12 करोड़ रुपए के आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है। बता दें, वैट को लेकर पंप पिछले साल 13 से 15 सिंतबर तक बंद रहे थे।