मंदिर में भगवान के आभूषण चोरी
मूर्ति पर लगे सोने-चांदी के मुकुट ले गए
उदयपुर. उदयपुर के नाई थाना क्षेत्र के वरडा गांव में करीब 6 मंदिरों सहित एक घर में शनिवार बीती रात चोरी हो गई। चोरों ने गांव के 6 अलग-अलग मंदिरों में चोरी की। जहां से दान पेटी में से नकदी और भगवान पर चढ़े सोने-चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। इसके अलावा गांव में अर्जुन सिंह मकान में चोरी हुई। ये परिवार गांव से बाहर किसी कार्यक्रम में गया हुआ था। पीछे से चोरों ने मकान का ताला तोड़ा और 5 लाख रुपए के सोने-चांदी लेकर फरार हो गए।
इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने मंदिरों के ताले तोड़कर वहां रखी दान पेटी से पैसे निकाल लिए। भगवान की मूर्ति पर लगे सोने-चांद के मुकुट, छड़ी, हार सहित अन्य आभूषण चुरा ले गए।
सभी 6 मंदिरों से करीब 2 लाख रुपए नकदी और आभूषण की चोरी हुई है। इसके अलावा एक घर 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी गांव में चोरियां हो चुकी हैं। लगातार हो रही चोरियों को लेकर पुलिस को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन सख्ती नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद है।