उदयपुर, 26 फरवरी। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट में बुधवार को खासा उत्साह देखा गया। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि मेलार्थियों ने ग्रामीण अंचलों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को क्रय करने विशेष दिलचस्पी दिखाई। जिसमें वुड़न आईट्म्स, कोटा-डोरिया की साड़ि़यां, मीनाकारी आईटम्स, हस्तनिर्मित जैकेट आदि उत्पादों के बारे में मेलार्थियों ने उत्सुकतावश जानकारी ली। सांस्कृतिक संध्या में बालिका सुश्री माही शर्मा एवं वसुधा उपाध्याय की कत्थक नृत्य की प्रस्तुति सराहनीय रही। मेले में जारी इनामी योजना में प्रति स्टॉल से राशि रूपये 500 की खरीददारी करने वाले ग्राहकों के लक्की ड्रॉ निकालते हुए पुरस्कृत किया गया। उपनिदेशक जोशी ने यह भी बताया कि अमृता हाट में अब तक लगभग 1.92 लाख से अधिक की बिक्री दर्ज की गई।