उदयपुर, 12 जनवरी। नेहरू युवा केंद्र, उदयपुर एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विद्युत अभियांत्रिकी महाविद्यालय, उदयपुर तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मेरा युवा भारत- विकसित भारत कार्यक्रम सांसद अर्जुन मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इसमें जिले भर से युवाओं ने भागीदारी निभाई।
अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में मेवाड़ सहित वागड़ की संस्कृति का दिग्दर्शन हुआ। सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। विकसित भारत भाषण प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले कृति चौधरी ने स्वामी विवेकानंद, विकसित भारत एवं युवाओं की भूमिका को केंद्र में रखते हुए प्रेरक उद्बोधन दिया। मुख्य अतिथि सांसद मीणा ने युवाओं को देश एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए प्रधान मंत्री जी का विकसित भारत का सपने को पूरा करने का आह्वान किया। सांसद ने जिले की प्रतिभाओं का जिक्र करते हुए देश के गौरव करने वाले विषयों को याद कर युवाओं को पौराणिक संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प लेने का आह्वान किया। साथ ही जिले में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवा मंडलों को खेल सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विक्रमादित्य दवे ने युवाओं को कला संस्कृति और विज्ञान के क्षेत्र में भारत की अभूतपूर्व सफलता को याद दिलाते हुए नए आयाम स्थापित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र के नासिक में हुए दिए संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया।
शहर में 25 युवा देंगे सड़क सुरक्षा का संदेश
इससे पहले सड़क सुरक्षा सप्ताह का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आरटीईओ से परिवहन इंस्पेक्टर अनिल प्रसाद ने युवाओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों से संबंधित प्रशिक्षण दिया। पोस्टर-बैनर और झांकियों के माध्यम से युवाओं को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, नशे में वाहन नहीं चलाने और सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने की सीख दी। सड़क पर वाहन चलाते समय सामान्य नियमों का पालन करने और वाहन को लापरवाही पूर्वक नहीं चलाने की शपथ भी दिलवाई। जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि जिले में 12 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत उदयपुर शहर में 25 युवाओं को ट्रेफिक वॉलियिंटर्स के रूप में चुना गया है। ये युवा ट्रेफिक पुलिस के साथ मिलकर माय भारत की टी-शर्ट और कैप लगाकर शहर के प्रमुख स्थानों और सड़क मार्गों पर सड़क सुरक्षा का संदेश देंगे।
पंजीयन को लेकर उत्साह
कार्यक्रम स्थल पर माय भारत पोर्टल पर पंजीयन की सुविधा भी रखी गई थी। पोर्टल पर पंजीयन को लेकर युवाओं में उत्साह नजर आया। जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि 150 से अधिक युवाओं ने माय भारत पोर्टल पर पंजीयन करवाकर विकसित भारत बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। सभी ने विकसित भारत शपथ भी ली। कार्यक्रम में सहायक भूपेंद्र वीरवाल, नेहरू युवा केन्द्र उदयपुर से लेखा एवं कार्यक्रम सहायक गोपाल वैष्णव , जगदीश पूरी गोस्वामी, दाडम मेघवाल, दीपक व्यास, कमलेश डांगी, सावर लाल मीणा उपस्थित थे। संचालन प्रोफेसर भूमिका सिंह ने किया।
–000–
केप्शन : युवा 1 से 3। उदयपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस पर नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित मेरा युवा भारत- विकसित भारत कार्यक्रम के दृश्य।