उदयपुर, 10 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशन में प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने महिला संबल स्वाधार गृह का निरीक्षण किया और महिला संबल स्वाधार गृह में आवासित महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया। शर्मा ने संबल स्वाधार गृह के निरीक्षण के समय आवासित महिलाओं हेतु हीटर, गीजर, उनके खाने, प्रशिक्षण, निःशुल्क विधिक सहायता व उनके पुनर्वास की जानकारी ली। वक्त निरीक्षण विमला चौहान व निशा भी उपस्थित रहे।
एडीजे शर्मा ने बेदला में मूक बधिर बच्चों के लिए संचालित छात्रावास की विजिट कर वहां आवासित बच्चों हेतु हीटर, गीजर, खाना, प्रशिक्षण, मूलभूत सुविधाएं, स्टाफ, निःशुल्क विधिक सहायता एवं बच्चों के यूडीआईडी कार्ड आदि की जानकारी ली।