उदयपुर, 4 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अन्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम एवं राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न योजनाओं के लिये चैनेलाईजिंग एजेंसी का कार्य किया जाता है। इन पांचो राष्ट्रीय निगम की योजनाओं में ऋण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी तक बढा दी गई है। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रार्थी जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक हो ऐसे राजस्थान के मूल निवासी आवेदन कर सकते है। सफाई कर्मचारी वर्ग एवं दिव्यांगजन के लिये वार्षिक आय सीमा की बाध्यता नही है। ऋण लेने के इच्छुक पात्र आवेदक ई-मित्र पर या स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से अनुजा निगम वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।