मां वक्रांगी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

Facebook
Twitter
WhatsApp

मां वांकल माता प्राण प्रतिष्ठा एवं शतचंडी महायज्ञ

उदयपुर, 13 जुलाई। नंदवाना समाज सेवा समिति, उदयपुर के संयोजन में मेवाड़ की पावन धरा पर मां वक्रांगी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और शतचंडी महायज्ञ दिनांक 7 जुलाई से प्रारम्भ होकर 11 जुलाई को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। अध्यक्ष राजकुमार चंचावत और महासचिव धर्मेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि नन्दवाना समाज की कुलदेवी मां वक्रांगी का भव्य मंदिर न्यू माली कॉलोनी स्थित वांकल माता चौराहा पर निर्मित हुआ है। इस पंच दिवसीय आयोजन में विभिन्न समितियों का गठन कर समाज के सभी सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया गया।  प्रारंभ से लेकर अंत तक 11 कुंडीय यज्ञ में 5 दिनों तक प्रतिष्ठाचार्य पंडित जगदीश चंद्र शास्त्री और सहायक आचार्य जितेंद्र शास्त्री के साथ 21 पंडितों के नेतृत्व में मुख्य यजमान राजकुमार चंचावत के साथ 10 और जोड़ों ने बैठकर शतचंडी महायज्ञ में आहुतियां दीं। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की विशाल शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा एवं नयन नंदवाना द्वारा संगीतमय0 सुंदरकांड पाठ, माताजी की चौकी में भजन संध्या का आयोजन सूर्यवीर सिंह कोटड़ा तथा अंजलि आचार्य, उदयपुर एवं पार्टी द्वारा किया गया। मेवाड़ में पहली बार इस तरह का भव्य मंदिर भामाशाह राजकुमार चंचावत द्वारा निर्मित करवाया गया। इस प्राण प्रतिष्ठा में देश के विभिन्न शहरों से आए लगभग 1000 सदस्य उपस्थित रहे।  प्राण प्रतिष्ठा में मां वक्रांगी की मूर्ति के साथ मां सरस्वती, मां लक्ष्मी जी,गणेश जी, भेरूजी की मूर्ति भी स्थापित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 7 0 4 7
Users Today : 9
Users Yesterday : 4