हरियालो राजस्थान : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरीकुआ अमरपुरा में 250 पौधे लगाए
उदयपुर 13 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में गिर्वा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरीकुआ (अमरपुरा) में शनिवार को हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत 250 पौधे लगाए गए। संस्था प्रधान मेगी मई दास ने बताया कि विद्यालयी नामांकन के अनुरूप विभाग द्वारा विद्यालय को 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को प्रथम चरण में 250 पौधे लगाए गए, विद्यालय परिसर में पौधे लगाने के बाद शेष बचे पौधे समान रूप से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को वितरित कर आज ही उनके घर के आस-पास लगाए गए। संस्था प्रधान दास के अनुसार अगले चरण में सड़क व राष्ट्रीय राज मार्ग के दोनों किनारों पर पोधे लगवाए जायेंगे। इस कार्यक्रम में स्टाफ के विपिन उपाध्याय, भूमिका चौबीसा, चित्रा व्यास, प्रियंका शक्तावत, विमला मीणा, संजना मीणा तथा हरि शंकर मीणा ने अपना योगदान किया।