बजट घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन में जुट जाएं अधिकारी- आनंदी
सर्किट हाउस में ली अधिकारियों की बैठक
उदयपुर, 13 जुलाई। प्रदेश की खान एवं पेट्रोलियम विभाग की शासन सचिव एवं जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती आनन्दी उदयपुर दौरे पर रहीं। उन्होंने शनिवार को सर्किट हाउस में परिवर्तित बजट 2024-25 में उदयपुर जिले की घोषणाओं के क्रियान्वयन के संदर्भ में अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि समस्त संबंधित विभाग व अधिकारी बजट घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु जुट जाएं।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग जिला प्रशासन और अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अपनी-अपनी कार्यवाही शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि जहां जमीन की आवश्यकता है वहां संबंधित विभाग के अधिकारी एसडीएम के साथ मौका मुआयना कर जमीन आवंटन की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
आरंभ में प्रभारी सचिव ने अलग-अलग विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग के संबंध में हुई घोषणाओं के बारे में जानकारी ली तथा क्रियान्वयन के लिए अपेक्षाओं आवश्यकताओं के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक दौरान उन्होंने घोषणाओं के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए तकनीकी आवश्यकताओं के बारे में पूछा तथा जमीन चिन्हित करने, डीपीआर तैयार करने एवं टाइमलाइन तय करने आदि के संबंध में चर्चा की। बैठक में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने प्रभारी सचिव को विभागवार हुई बजट घोषणाओं के बारे में बताया और इस पर अब तक विभाग के स्तर पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी। इस मौके पर एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।