राष्ट्रीय लोक अदालत आज
उदयपुर, 12 जुलाई। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु उदयपुर मुख्यालय एवं तहसीलों पर स्थित न्यायालयों पर बेंचांे का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के तहत धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसूली, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवाद, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित (अशमनीय के अलावा प्रकरण), भरण-पोषण से संबंधित प्रकरण, राजस्व विवाद, पैमाइश एवं डिवीजन ऑफ होल्डिंग सहित, सिविल विवाद, सर्विस मैटर्स, उपभोक्ता विवाद, अन्य राजीनामा योग्य विवाद (जो अन्य अधिकरणों, आयोगों, मंचों, अथॉरिटी व प्राधिकारियों के क्षेत्राधिकार से संबंधित है का निस्तारण किया जाएगा।
इसी प्रकार न्यायालय में लंबित प्रकरण के तहत राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम (एन.आई.एक्ट), धन वसूली, एम.ए.सी.टी. के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवाद एवं कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम के प्रकरण, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित प्रकरण (अशमनीय के अलावा), पारिवारिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण, सभी प्रकार के सर्विस मैटर्स (पदोन्नति एवं वरिष्ठता विवाद के मामलों के अलावा), सभी प्रकार के राजस्व मामले, पैमाइश एवं डिविजन ऑफ हौल्डिंग सहित, वाणिज्यिक विवाद, बैंक के विवाद, गैर सरकारी शिक्षण संस्थान के विवाद, सहकारिता संबधी विवाद, स्थानीय निकाय (विकास प्राधिकरण, नगर निगम, आदि) के विवाद, रियल स्टेट, रेलवे क्लेम्स व आयकर संबधी विवाद, अन्य कर संबधी विवाद, उपभोक्ता एवं विक्रेता, सेवा प्रदाता के मध्य के विवाद, सिविल मामले (किरायेदारी, बंटवारा, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा, घोषणा, क्षतिपूर्ति एवं विनिर्दिष्ट पालना के दावे), अन्य राजीनामा योग्य ऐसे मामले जो अन्य अधिकरणों, आयोगों, मंचों, आथॉरिटी, प्राधिकारियों के समक्ष लंबित प्रकरण का आपसी राजीनामे से निस्तारण किया जाएगा।
जिला प्रभारी मंत्री 14 जुलाई को लेंगे समीक्षा बैठक
उदयपुर, 12 जुलाई। जिला प्रभारी मंत्री एवं राजस्व व उपनिवेशन विभाग के मंत्री हेमन्त मीणा सोमवार 14 जुलाई को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजीव द्विवेदी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को विभागीय प्रगति के साथ अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष 14 को उदयपुर दौरे पर
उदयपुर 12 जुलाई। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना रविवार 14 जुलाई को एक दिवसीय उदयपुर दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री मकवाना 14 जुलाई को सुबह 11.20 बजे वायुयान से उदयपुर पहुचेंगे तथा यहां से सर्किट हाउस आएंगे। वे शाम 4.30 बजे नगर निगम के टाउन हॉल स्थित सुखाड़िया रंगमंच पहुचेंगे एवं वहां भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेगें। श्री मकवाना इसी दिन रात्रि 8 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।