कोटा. आचार्य विद्या सागर महाराज का 57वां दीक्षा दिवस गुरुवार को मनाया गया। सकल दिगम्बर जैन समाज समिति अध्यक्ष विमल जैन नांता ने बताया कि कोटा शहर के विभिन्न मंदिरों में आचार्य विद्यासागर महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीफल एवं अर्घ्य अर्पित कर विनयांजलि अर्पित की गई। 18 फ़रवरी को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में आचार्य विद्या सागर महाराज की समाधि हो गई थी।
ह्यूमन हेल्पलाइन के अध्यक्ष मनोज जैन आदिनाथ ने बताया कि कोटा में विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से परोपकार के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। वृद्धाश्रमों, पुनर्वास गृहों, आश्रयस्थलों में 57 आवासितों व अस्वस्थ व्यक्तियों को सहायता उपकरण, बिस्तर उपलब्ध करवाए गए। संयोजक योगेश जैन ने बताया कि समाजसेवी अंतिम जैन बगड़ा एवं रविंद्र जैन समेत अन्य ने आचार्य महाराज के मुनि जीवन चर्या से जुड़े संस्मरण साझा किए गए।
ई-रिक्शा सहायता रथ की शुरुआत
कोटा के नदी पार क्षेत्र कुन्हाड़ी, ज्ञान सरोवर कॉलोनी में स्थित स्नेहधाम आश्रम की ओर से ई-रिक्शा सहायता एम्बुलेंस प्रारंभ की गई। आश्रम संचालक देवेंद्र आचार्य ने बताया कि पिछले दो वर्ष से संचालित इस आश्रम में लाचार, लावारिस वृद्धजनों को विभिन्न सार्वजनिक स्थानों एवं फुटपाथ आदि जगहों से रेस्क्यू कर आश्रय उपलब्ध कराया जाता है। पिछले कुछ समय से रेस्क्यू और सेवा कार्य में साधन की कमी चल रही थी, इस कमी को गुरुवार को समाजसेवियों ने पूरी की। प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अभावग्रस्त व जरूरतमंदों के लिए रथ उपलब्ध करवाया जाएगा। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में योगेश जैन ने हरी झंडी दिखाई।
Author: Khushboo Tiwari
Khushboo Tiwari