उदयपुर, 19 जून। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस वर्ष की थीम योग स्वयं और समाज के लिए… निर्धारित की गई है। इस थीम को सार्थक करने के लिए अधिक से अधिक जन सहभागिता आवश्यक है।
श्रीमती राठौड़ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को गांधी ग्राउण्ड में प्रस्तावित जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार सुबह कलक्ट्रेट मिनी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में आयोजित बैठक में श्रीमती राठौड़ ने विभाग वार नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभागों की सहभागिता पर चर्चा की। उन्होंने प्रत्येक विभाग से कार्यक्रम में शामिल होने वाले कार्मिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, आमजन आदि की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से शत प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा विभाग से संबद्ध संगठनों, हितधारकों को भी अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
राठौड़ ने जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर गांधी ग्राउण्ड में अपेक्षित तैयारियों यथा मंच, माइक सेट, बैठक व्यवस्था, प्रोटोकॉल का अभ्यास कराने वाले विशेषज्ञों की उपलब्धता आदि के बारे में भी अब तक की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्रीमती राठौड़ ने ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की भी समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
प्रारंभ में आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक तथा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राजीव भट्ट तथा सहायक नोडल अधिकारी डॉ शोभालाल औदिच्य ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। साथ ही योग सप्ताह के तहत चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में सभी विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।