अधिकारियों को तनावरहित प्रसन्न जीवन
के लिए करवाया ध्यान योग
उदयपुर, 19 जून। हरिशचंद माथुर लोक प्रशासन संस्थान जयपुर में आरएएस और राज्य सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों का हार्टफ़ुलनेस ध्यान योग का तीसरा सत्र बुधवार को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग 290 प्रशिक्षु अधिकारियों को तनावरहित प्रसन्न जीवन के लिए हार्टफ़ुलनेस ध्यान प्रशिक्षक व राज्यपाल के उप सचिव मुकेश कुमार ने ध्यान सत्र प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि हार्टफ़ुलनेस ग्लोबल रूप से ध्यान योग की लोकप्रिय विधा है जो कमलेश डी पटेल “दाजी“के मार्गदर्शन में पूरे विश्व में फैली हुई है। इस योग को जीवन में अपनाकर हम तनाव से मुक्त रहते हुए जीवन के सभी कार्य प्रसन्नता के साथ कर सकते है।
ध्यान के इन सत्रों में ब्राइटर माइंड के बच्चों द्वारा ब्रेन व्यायाम के साथ ही आँखों पर पट्टी बांधकर रंग पहचान, अंक, शब्द पढ़ना इत्यादि का हैरतअंगेज़ प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रताप, मंगला पटेल, सुंदरी ने अपने प्रदर्शन से मंत्र मुग्ध कर दिया। सत्र में निदेशक शाहीन अली, कोर्स निदेशक प्रियंका, हार्टफ़ुलनेस संस्था के ज़ोनल समन्वयक तरुण तोष्णीवाल, प्रभा तोष्णीवाल, प्रशिक्षक हनुत सिंह, पूनम, अमित खंडेलवाल, नहरसिंह, शिमला भारद्वाज ने योगदान दिया। सभी प्रशिक्षु अधिकारीगण को हार्टफ़ुलनेस परिचय पुस्तिका वितरित की गई। सभी ने प्रशिक्षण में उत्साह से भाग लिया और प्रश्नोत्तर सत्र में विविध जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।