सभी चिकित्सा संस्थानो पर आज आयोजित होगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजसमंद, 26 मई। जिले के सभी चिकित्सा संस्थानो पर आज 27 मई सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन होगा जिसके तहत गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्व जांच सहित आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी जायेगी। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।
कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी आरसीएचओ डॉ सुरेश मीणा ने बताया कि अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपजिला चिकित्सालय से लेकर जिला चिकित्सालय तक सभी राजकीय संस्थानो में स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित और संस्थागत प्रसव हेतु जांच की जायेगी। साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान, फोलाअप, उपचार व रैफरल सुविधा भी निःशुल्क प्रदान की जायेगी।
अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये जिला स्तर से सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है कि आशा के माध्यम से क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाए विशेषकर जो द्वितीय अथवा तृतीय तिमाही में चल रही है आवश्यक रूप से संस्थान पर आने के लिये प्रेरित करें, साथ ही संस्थान पर अभियान के लिये सभी आवश्यक सेवाओं जांच, दवा वितरण के प्रबंध प्रोटोकॉल के अनुसार सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 7 0 3 7
Users Today : 3
Users Yesterday : 2