उदयपुर, 24 मई। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला एवं सेशन न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता उदयपुर की अध्यक्षता में पीड़ित प्रतिकर स्कीम की बैठक आयोजित हुई। बैठक में न्यायाधीशगण श्री सुशील कुमार जैन, श्री पलविंदर सिंह, श्री गोपाल बिजोरिवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल चौधरी, राजकीय अभिभाषक कपिल टोडावत, बार एसोसिएशन अध्यक्ष भरत जोशी एवं जिला पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि श्रीमती माधुरी वर्मा उपस्थित रहे।
बैठक में 43 प्रकरण निस्तारित करते हुए पीडित एवं उनके आश्रितों को 39 लाख रुपये पीडित प्रतिकर के अवार्ड पारित किए गये। प्राधिकरण सचिव एडीजे शर्मा ने बताया कि बैठक में पीड़ित, पीड़ित के परिजन व आश्रितों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये पृथक-पृथक राशि स्वीकृत की गई, जो उनके बचत खातों में जमा कराने तथा एफडीआर करवाने के निर्देश दिए। बलात्संग, हत्या, एसिड अटैक एवं पोक्सों के प्रकरणों में पीडित प्रतिकर के तहत मुआवजा राशि पीडित एवं पीडित पक्षकार के आश्रितों को दी जाती है।