हिट एंड रन में पीड़ितों को मुआवजे के लिए बैठक
11 मामलों में दावा जांच अधिकारी को प्रार्थना पत्र नहीं भेजा
राजसमंद. राजसमंद में आज एडीआर सेंटर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर में हिट एंड रन दुर्घटना में पीड़ितों को मुआवजा राशि की सहायता के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव के अनुसार बैठक में राजसमंद जिले में गत समय हिट एंड रन के पुलिस थानों में दर्ज मामलों में एवं पुलिस थाने से दावा जांच अधिकारी को भेजे गए प्रार्थना पत्र पर मुआवजा प्रदान करने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राजसमंद जिले के पुलिस थानों में गत वर्षों में दर्ज हिट एंड रन के सभी प्रकार के मामलों की जिनमें पीड़ित को मुआवजा प्रदान करने के लिए प्रार्थना पत्र दावा जांच अधिकारी को भेजे गए थे एवं जो अभी पुलिस थाने से प्राप्त किये जाने बाकी हैं के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
जिले के पुलिस थानों से संबंधित दावा जांच अधिकारी को प्रेषित प्रार्थना पत्र, जिसमें वर्तमान में लंबित प्रार्थना पत्र, एक माह की अवधि से अधिक के लंबित प्रार्थना पत्र व खारिज किये गये प्रार्थना पत्रों के संबंध में जानकारी प्रदान कर उनकी भी समीक्षा की गई।
कमेटी में विचार-विमर्श किया गया कि संबंधित पुलिस थानों से दावा जांच अधिकारी को प्रथम दुर्घटना रिपोर्ट, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट समय पर प्रेषित की जा रही है अथवा नहीं, जिले के पुलिस थानों पर दावा जांच अधिकारी के नाम व सम्पर्क सूत्र नोटिस बोर्ड पर अंकित हैं अथवा नहीं।
जिले के पुलिस थानों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार वर्ष 2023 में तीन पुलिस थानों कांकरोली, केलवा व श्रीनाथ जी मंदिर पुलिस थाना से कुल 11 हिट एंड रन के मामलों में दावा जांच के अधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रेषित नहीं करना पाया। जिस पर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सम्बधित अधिकारी को निर्देषत किया गया। बैठक में कलक्टर से नामित दावा जांच अधिकारी अर्चना बुगालिया उपखण्ड अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित राहुल जोशी पुलिस उप अधीक्षक उपस्थित रहे।