ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बरार विजेता
नेहरू युवा केन्द्र की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ 8 टीमों ने भाग लिया
राजसमंद. नेहरू युवा केंद्र राजसमंद एवं आशापुरा युवा मण्डल बरजाल के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता बरजाल में संपन्न हुई। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला युवा मंडल बरार और मंडावर के बीच खेला गया जिसमें युवा मंडल बरार की टीम विजय रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्र की 8 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर 100 मीटर रिले रेस का भी आयोजन हुआ जिसमें कृष्णा कुमारी प्रथम एवं मलिका कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर भीम विधायक हरि सिंह रावत ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेल खेल की भावना से खेलते हुए एक दूसरे के प्रतियोगी बनकर विजेता बनने का प्रयास करना चाहिए। खेलों के माध्यम में आपसी प्रेम सहयोग एवं पारस्परिक सौहार्द की भावना का विकास होता है एक टीम विजेता बनती है जो हमें सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं के लिए खेलों इंडिया फिट इंडिया की शुरुआत की है इससे कई युवाओं को फिटनेस रहने का लाभ मिला है। उन्होंने बताया की प्रत्येक युवा प्रति दिन खेल खेले। खेलने से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास हो सके जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
प्रतियोगिता के निर्णायक मोहन सिंह शारीरिक शिक्षक व जय राम सिंह गहलोत रहे। इस अवसर पर उपस्थित चंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष जिला परिषद सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह, यशवंत सिंह, लक्ष्मण सिंह, गजेंद्र सिंह, रोशन भाट, संस्था प्रधान लक्ष्मण लाल भाट, दाऊ सिंह, सुमेर सिंह, शेर सिंह, धर्मेद्र सिंह, हीरा सिंह, भगवान सिंह, ईश्वर सिंह, गोविंद सिंह, नारायण सिंह, दिलीप सिंह, विसन सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।